अब शहरी क्षेत्रों में चलेगा विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान,
विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) तृतीय चरण 1 जनवरी से
नागौर (kalamkala.in)। विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) का तृतीय चरण 18 दिसंबर 2023 से प्रारंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन में जागरूकता बढ़ाना और विशेषकर कमजोर वर्ग के लोगों को योजना के दायरे में लाना तथा योजनाओं के बारे में आमजन की व्यक्तिगत कहानियों/अनुभव को साझा करना तथा वंचित रहे व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए पंजीकरण करना है।
जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार नागौर जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में 1 जनवरी 2024 से शहरी अभियान प्रारंभ किया जाएगा । जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने इस संबंध में आदेश जारी कर बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) के सफल संचालन एवं क्रियान्वित हेतु संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्र के उपखंड अधिकारी, नोडल अधिकारी एवं आयुक्त/अधिशासी अधिकारी नगरपरिषद/नगरपालिका सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं तथा नगरपरिषद आयुक्त नागौर जिला समन्वयक के रूप में कार्य करेंगे।
जिले में अभियान के तहत शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगे, जिसमें 1 जनवरी को नगर पालिका मेड़ता सिटी तथा 2 जनवरी को नगर पालिका डेगाना, 3 जनवरी को नगर पालिका कुचेरा 4 जनवरी को नगर पालिका मूंडवा, 5 व 6 जनवरी को नगर परिषद नागौर, 7 जनवरी को नगर पालिका बासनी तथा 8 जनवरी को नगर पालिका जायल में यह शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान शिविर में स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान भारत योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम स्वनिधि एवं आधार अपडेशन के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए जाएंगे तथा संबंधित विभागीय अधिकारी इसकी समुचित व्यवस्था करेंगे और अधिक से अधिक लाभार्थियों को शिविर में लाभान्वित करने हेतु प्रचार प्रचार करेंगे।