लाडनूं क्षेत्र के वरिष्ठ फोटोग्राफरों शंकर आकाश और मंगलचंद सोनी का किया जाएगा सम्मान,
19 अगस्त को एसके मैरिज गार्डन में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा विश्व फोटोग्राफी दिवस
लाडनूं (kalamkala.in)। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर 19 अगस्त सोमवार को हाईवे स्थित एसके मैरिज गार्डन में लाडनूं फोटोग्राफर एसोसिएशन के तत्वावधान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर लाडनूं क्षेत्र के वरिष्ठ छायाकारों का सम्मान भी आयोजित किया जाएगा। एसोसिएशन के संरक्षक भंवरलाल शर्मा ने बताया कि समारोह में जसवंतगढ के वरिष्ठ फोटोग्राफर मंगलचंद सोनी और लाडनूं के शंकर आकाश को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रीतिभोज का आयोजन भी किया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल सैनी ने बताया कि समारोह का समय 19 अगस्त सोमवार को प्रातः 9 बजे रखा गया है।