मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया,
भाजपा नेता ओमप्रकाश बागड़ा की टीम ने बजरंगी गौचिकित्सालय में किया सेवा कार्यक्रम
लाडनूं (kalamkala.in)। यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा नेता ओमप्रकाश बागड़ा ने अपने समर्थकों सहित बजरंगी गौचिकित्सालय में पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ गौमाता की पूजा-अर्चना की तथा उन्हें हरा चारा व गुड़ खिलाकर मुख्यमंत्री की लंबी आयु व स्वास्थ्य की कामना की। बागड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हम उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करते हैं। भाजपा नेता व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बागड़ा ने इस अवसर पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में राजस्थान में भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री द्वारा एक वर्ष के कार्यकाल में विकास के नए आयाम खड़े किए हैं। इस दौरान कई जनकल्याण योजनाओं का शुभारंभ किया है और राइजिंग राजस्थान जैसे बड़े व्यापारिक समिट का आयोजन राजस्थान की धरा पर करवाया, ताकि राज्य के व्यापारिक क्षेत्र के लिए एक अलग पहचान बना पाए। बागड़ा ने यह भी बताया कि राजस्थान में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर आयेंगे। इसमें शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं को अधिकतम संख्या में जयपुर पहुंचने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर प्रेमसुख माटोलिया, कैलाश पीपलवा, हेमराज शर्मा, भाजपा युवा नेता अनिल पिलानिया, रामनिवास गर्ग, भूराराम चंदेलिया, दिनेश शर्मा, नागर स्वामी, अंकित बागड़ा, कैलाश लुहार सहित बजरंगी गोचिकित्सालय का स्टाफ आदि मौजूद रहे।