लाडनूं में महावीर जयंती पर चांदी के प्राचीन रथ में निकाली भव्य शोभायात्रा,
चांदी के 108 दीपों से की गई महावीर की विशाल प्रतिमाकी महाआरती, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव श्रद्धा, उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लाडनूं के जैन मंदिरों में विशेष पूजा, शांतिधारा, अभिषेक तथा आरती के कार्यक्रम आयोजित किए गए। शांतिनाथ चौक से प्रात: प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में शामिल श्रावकों ने भजनों व जैन धर्म के संदेश के नारों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होकर भ्रमण किया। राज पाटनी ने बताया कि महावीर जयंती के मुख्य आयोजन में बड़ा जैन मंदिर से चांदी के प्राचीन कलात्मक रथ सहित भव्य शोभायात्रा भी शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। भगवान महावीर के अंहिसा व शांति के संदेशों व भजनों से वातावरण को गुंजायमान करते हुए शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष सम्मिलित हुए। मार्ग में श्रावकों ने अपने घर के द्वार पर रथयात्रा में विराजित तीर्थंकर प्रतिमा की आरती उतार कर अभिनंदन किया।
नव कक्षों का उद्घाटन किया
रथयात्रा का समापन जैन बड़ा मंदिर में हुआ, जहां रथ में विराजित भगवान महावीर की प्रतिमा के अनुष्ठान पूर्वक अभिषेक किए गए, तत्पश्चात सरावगी भवन में नवीकृत कक्षों का उद्घाटन किया गया। संध्याकाल में श्री चंद्रसागर स्मारक मंदिर में भगवान महावीर की विशाल प्रतिमा के समक्ष 108 रजत दीपकों से महाआरती का आयोजन किया गया।
समाज की ओर से जैन भवन में सामुहिक स्नेह भोज का आयोजन किया गया।
इन सबका रहा सहयोग
महावीर जयंती पर आयोजित किए गए विभिन्न अनुष्ठानों में निर्मल पाटनी, अशोक सेठी, विकास पांड्या, राजेश कासलीवाल, सुरेंद्र सेठी, अंकुश सेठी, डा.सुरेंद्र जैन, शरद जैन, महेंद्र सेठी, सुरेंद्र कासलीवाल, भागचंद जैनाग्रवाल, सुरेश कासलीवाल,चांद कपूर सेठी, अनिल पहाड़िया, बसंत सेठी, विपिन जैन, रुबल बड़जात्या, रजनीश मच्छी, रौनक जैनाग्रवाल, आतम जैनाग्रवाल, रतनी देवी बड़जात्या, वीणा गंगवाल, सुशीला कासलीवाल, नैसी बड़जात्या आदि समाज के लोग सम्मिलित रहे।