लाडनूं में पंचायत समिति सदस्यों ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का बहिष्कार
लाडनूं। स्थानीय पंचायत समिति के सदस्यों ने सदस्यों को दिए जाने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का पहले दिन से ही सोमवार को बहिष्कार कर दिया है। पंचायत समिति सदस्यों ने इस सम्बंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से एक ज्ञापन भी यहां उपखंड अधिकारी अनिल कुमार को सौंपा। ज्ञापन में राज्य सरकार द्वारा 19 व 20 दिसम्बर को आयोज्य दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का बहिष्कार करने बाबत सूचना देते हुए पंचायत समिति लाडनूं के समस्त पंचायत समिति सदस्यों ने सामूहिक निर्णय लेकर किए गए मांगपत्र के सम्बंध में अपने पूर्व में दिए गए ज्ञापन का हवाला देकर बताया गया है कि अपनी मांगों व अधिकारों की पूर्ति किए जाने तक सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने व सरकार द्वारा प्रशिक्षण देने की कोई भी उपयोगिता नहीं रह जाती है। सदस्यों ने अपने 15 सूत्रीय मांगपत्र, जो पूर्व में सभी पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों द्वारा दिया गया था, उस पर सहानुभूति पूर्वक अतिशीघ्र विचार करते हुए उन्हें असली जनप्रतिनिधि होने का दायित्व प्रदान करने की मांग की है। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रधान हनुमान राम कासनिया, खींवाराम घिंटाला, यज्ञदत्त दायमा, ओमप्रकाश बागड़ा आदि सम्मिलित हैं।