टैगोर निंबीजोधा में मनाया गया वार्षिकोत्सव पणिहारी….
लाडनूं | टैगोर निंबी जोधा मे वार्षिकोत्सव पणिहारी का आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ l कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व विधायक ठाकुर साहब मनोहर सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह ओडिंट, ज्वाइंट कमिश्नर डॉक्टर नानू राम चोयल व
आसपास के सरपंच व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे l कार्यक्रम में बोर्ड कक्षाओं के टॉपर, राज्य स्तरीय खिलाड़ियों एवं टैगोर टैलेंट एग्जाम के विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, चेक वह मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सी आर चौधरी ने विद्यार्थियों ,युवाओं, अभिभावकों, अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों से अपनी महती भूमिका निभाते हुए नई पीढ़ी
के भारत को स्वर्णिम बनाने का आह्वान किया l विशिष्ट अतिथि डॉ नानू राम चोयल ने सुजलांचल में टैगोर संस्थान के शिक्षा में दिए गए योगदान को प्रतिपादित करते हुए महती भूमिका निभाने के लिए संस्था की प्रशंसा की और निरंतर प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर संस्था संरक्षक डॉ वीरपाल सिंह शेखावत,
निदेशक गुलाब सिंह शेखावत, प्रधानाचार्य गोपाल सिंह सिंधु ,सूर्य प्रकाश सिखवाल, श्रीमती नीतू शर्मा एवं संपूर्ण टैगोर स्टाफ उपस्थित रहा l कार्यक्रम का संचालन प्रेम सिंह शेखावत ने किया l