Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

घर से दूध लाने गई नाबालिग लड़की का अपहरण के बाद हत्या कर दांतारामगढ़ इलाके में सूनसान जगह पर शव फेंका, चौबीस घंटों के अंदर पुलिस ने आरोपी को जयपुर से दबोचा, 3 सीओ और 6 एसएचओ सहित पूरी पुलिस टीम जुटी गंभीरता से, लाडनूं सीओ नागपाल और एचसी गजेन्द्र सिंह की भूमिका भी रही आरोपी की गिरफ्तारी में

घर से दूध लाने गई नाबालिग लड़की का अपहरण के बाद हत्या कर दांतारामगढ़ इलाके में सूनसान जगह पर शव फेंका,

चौबीस घंटों के अंदर पुलिस ने आरोपी को जयपुर से दबोचा, 3 सीओ और 6 एसएचओ सहित पूरी पुलिस टीम जुटी गंभीरता से,

लाडनूं सीओ नागपाल और एचसी गजेन्द्र सिंह की भूमिका भी रही आरोपी की गिरफ्तारी में

डीडवाना (kalamkala.in)। घर से दूध लाने के लिए निकली लड़की का अपहरण करके उसे दूसरे गांव ले जाकर उसकी हत्या करके शव को सूनसान इलाके में ले जाकर फेंक देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण व हत्या के इस सनसनी खेज प्रकरण में त्वरित कार्रवाई की है। गत 22 जून को ग्राम गोविन्दी से इस नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया था। आरोपी ने अपहरण के बाद उस नाबालिग लड़की की हत्या कर शव को थाना दांतारामगढ के हल्का क्षेत्र में सूनसान जगह पर फेंक दिया था। इस मामले की जांच के लिए जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशों पर जिले की विभिन्न टीमों ने बेहतर सामंजस्य एवं आसूचना संकलन कर त्वरित कार्रवाई करते हुऐ आरोपी राकेश सैन को जयपुर से पकड़ा।

मुस्तैदी से समन्वय रख जुटी पूरी पुलिस टीम

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन तारांचद (आरपीएस) व वृताधिकारी कुचामन अरविन्द बिश्नोई (आरपीएस) के निकटतम सुपरविजन में नावां शहर के थानाधिकारी जोगेन्द्र राठौड और स्पेशल टीमों ने इस संगीन प्रकरण में कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटों के अंदर आरोपी को धर दबोचा। इस कार्रवाई में पुलिस के 3 वृताधिकारी और 6 थानाधिकारी सहित पूरी टीम शामिल रहे।
इस वारदात की रिपोर्ट 22 जून को पुलिस थाना नांवा शहर पर दी गई, जिसमें बताया गया कि 22 जून को सुबह 8-9 बजे करीब उसकी छोटी बहन (17 साल) घर से दूध लाने के लिए बाजार गई थी, उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। रिपोर्ट में शक जताया गया कि राकेश सेन निवासी सिंगरावट उसकी बहन को बहला-फुसलाकर अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जा सकता है। इस रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 162 दिनाकं 22.06.2024 अन्तर्गत धारा 363, 366 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया और नाबालिग लड़की की तलाश शुरू की गई। तलाश के दौरान सोशल मीडिया पर दांतारामगढ थाना क्षेत्र में एक लड़की की लाश मिलने की फोटो वायरल हुई। जानकारी करने पर वह लाश नाबालिग अपह्रता की होना पाया गया। इसके बाद पुलिस ने अधिक गंभीरता रखते हुए प्रकरण के खुलासे व मुलजिम को ट्रेस आउट करने के लिये विशेष अनुसंधान दल गठित कर बारीक से बारीक क्लू पर विशेष टीमें रवाना की गई।
सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी साधनों व फील्ड आसूचना का संकलन कर बारीकी से विश्लेषण किया गया। घटना के पश्चात मुल्जिम के संभावित रूट को चिह्नित किया जाकर अलग-अलग संभावित स्थानों पर दबिश देने के लिए विशेष टीम गठित कर रवाना किया गया। अन्त में आरोपी राकेश सेन (23)0पुत्र भोलुराम, निवासी सिंगरावट, पुलिस थाना लोसल, जिला सीकर, हाल- गंगा विहार कॉलोनी, गोकुलपुरा, पीएस करधनी, जिला जयपुर0को जयपुर से दस्तयाब करने मे सफलता अर्जित की गई।

एसपी की मोनिटरिंग में पुलिस में शामिल रहे उच्च पुलिस अधिकारी

इस सम्पूर्ण अनुसंधान कार्य का अवलोकन एवं विश्लेषण का कार्य पुलिस अधीक्षक द्वारा मिनट-टू-मिनट मॉनिटर किया गया। कार्रवाई में जुटी पुलिस टीम में वृताधिकारी मकराना भवानीसिंह (आरपीएस), वृताधिकारी डीडवाना धरम पुनियां (आरपीएस), वृताधिकारी लाडनूं विक्की नागपाल (आरपीएस), थानाधिकारी नावां शहर जोगेन्द्र राठौड (नि०पु०) मय जाब्ता, थानाधिकारी मकराना राजेश कुमार (नि०पु०) मय जाप्ता, थानाधिकारी कुचामन सुरेश कुमार (नि०पु०) मय जाप्ता, थानाधिकारी खुनखुना देवीलाल बिश्नोई (उनि) मय जाप्ता, थानाधिकारी मारोठ शिवसिंह (उ०नि०) मय जाप्ता, थानाधिकारी चितावा महावीर मीणा (उ०नि०) मय जाप्ता तथा एचसी लालचंद नावां शहर, एचसी शंभूसिंह मारोठ, एचसी साईबर सैल प्रेमप्रकाश, एचसी गजेन्द्रसिंह लाडनूं, एचसी मकराना अमीर असलम, सिपाही संदीप कुमार व प्रेमचंद नावां शहर शामिल रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

सदस्यता अभियान में जुट कर विशाल टोली बनाकर कार्यकर्ता करें भाजपा को मजबूत- प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कसूम्बी के बागड़ा निवास में किया गया भावभीना स्वागत,

Read More »

सर्वोच्च न्यायालय के अजा सम्बंधी निर्णय और भारत बंद को लेकर अनुसूचित वर्ग के लोग दो भागों में बटे, सरकारी सेवाओं का लाभ लेने वाला वर्ग विरोध में भारत बंद का समर्थक और सरकारी सेवाओं से वंचित रहे लोग फैसले का लागू करने के प्रयास में लगे, डीडवाना में वंचित अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन, की सुप्रीम कोर्ट के उपवर्गीकरण फैसले को शीघ्र लागू करने की मांग

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy