सरकारी अस्पताल के सामने जुआ खेलते हुए एक जने को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने यहां सरकारी अस्पताल के सामने एक व्यक्ति को पर्ची पर अंक लिख कर जुआ-सट्टा की खाईवाली करते हुए गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने एक अंक लिखी पर्ची, पेन व जुआ राशि 310 रुपए नगद प्राप्त किए। आरोपी दीपाराम रैगर (59) पुत्र सुखाराम रैगर निवासी रैगर बस्ती लाडनूं को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध पुलिस ने धारा 13 आरपीजीओ के तहत मुकदमा दर्ज किया है और जांच की जा रही है।7 अक्टूबर को शाम को घोड़ावत होस्पिटल के पास हेड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह मय जाप्ता के लोकल एक्ट एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु गश्त पर निकले। मुखबिर से जुआ खेले जाने की विश्वसनीय सूचना मिलने पर वे सरकारी होस्पीटल के सामने पहुंचे, जहां आरोपी दीपाराम रैगर पर्ची पर नम्बर लिख कर पैसे की खाईवाली कर रहा था, वह पुलिस पार्टी को देख कर चेहरा फेर कर रवाना होने लगा, लेकिन उसका पीछा कर पकड़ लिया। उसके पास से एक अंक लिखी पर्ची व 310 रुपए व एक पेन मिला। सार्वजनिक स्थान पर पर्ची पर अंक लिख कर जुआ-सट्टा की खाईवाली करने जुर्म धारा 13 आरपीजीओ के तहत जुआ सामग्री को जप्त कर धारा 105 बीएनएसएस की पालना में विडीयोग्राफी की गई। मुलजिम दीपाराम को गिरफतार किया गया व बाद में मौके पर उसने जाकिर हुसैन पुत्र अब्दुल गनी तेली निवासी वार्ड नम्बर 24 गली नम्बर 1 तेली रोड लाडनूं को अपनी जमानत के लिए पेश किया, जिसकी स्वैच्छा से जमानत स्वीकार की जाकर व मुचलके पर आरोपी को छोड़ा गया। मामले की जांच कांस्टेबल रामचंद्र करेंगे।