राहगीरों, वाहन चालकों को रोक आंखों में मिर्च झोंक लूटने वालों को पुलिस ने दबोचा,
लाडनूं में कोर्ट के पास बैठ कर बना रहे थे योजना, दो को पकड़ा, तीन जने अंधेरे में फरार हुए, तलाश जारी,
तंवरा, सेवा, नोरंगसर व लाडनूं के है ये डकैती प्रयास के मुलजिम
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। रात के समय में हाईवे से गुजरने वाले ट्रक या अन्य वाहनों को रोक कर उन्हें लूटने की योजना बना रहे 5 लोगों पर पुलिस ने दबिश दी, उनमें से 2 तो पकड़े गए, लेकिन 3 जने अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से फरार हुए आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है। यहां हाईवे के पास कोर्ट की दीवार के पास बैठ कर प्लानिंग कर रहे इन सभी आरोपियों की योजना थी कि वे रात को हाईवे से गुजरने वाले वाहनों कै रोकेंगे और उनके चालक व अन्य की आंखों में पीसी हुई लाल मिर्च झोंक कर और मुकाबला होने पर लाठियों-सरियों से पिटाई करके उन्हें लूट लेंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस प्रकार पकड़े गए डकैती की प्लानिंग करते हुए
इनको दबोचने के मामले में हुआ यूं था कि 13 मई को रात्रि पौने दस बजे करीब एएसआई राजेन्द्र गिला जाप्ता में कांस्टेबल रोशनलाल, नवीन महला व चालक सुरेश कुमार के साथ सरकारी वाहन से गश्त के लिए निकले थे। करीब 11 बजे करंट बालाजी के पास पहुंचने पर सूचना मिली कि न्यायालय लाडनूं के पास स्थित ग्राउंड में दीवार के पास 5 जने बैठे हैं, जिनके पास हथियार भी हो सकते हैं। वे डकैती की योजना बना रहे हैं। इस पर वे वहां से न्यायालय के पास पहुंचे और अपने सरकारी वाहन को दूर खडा करके धीरे-धीरे आड़ लेते हुए आगे बढे। जब दीवार के पास पहुंचे और वहां आड लेकर देखा, तो 5 जने बैठे हुए थे, जिनके पास सरिये व लाठी व एक छोटी थैली रखी हुई थी। वे आपस में बाते कर रहे थे, कि अभी अपने को थोड़ा रात अधिक हो जाने पर इधर से हाईवे पर गुजरने वाले ट्रक या गाडी या कोई राहगीर को लूटना है। उसे रोककर मिर्ची पाउडर डालना है, अगर वो सामना करे तो सरिये व लाठी से वार करना है और डकैती डालनी है। इन पांचों द्वारा डकैती की योजना बनाने का विश्वास होने पर पुलिस ने उन पांचों को घेरा। लेकिन उनमें से 3 आदमी अंधेरे का फायदा उठाकर सरिये व लाठी लेकर भाग गये। वहां बाकी बचे दो जनों को राउंड अप कर पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों जने मुकेश मूंड पुत्र लिखमा राम जाट निवासी तंवरा एवं कपिल पुत्र सांवरमल ब्राह्मण निवासी तंवरा थाना जसवन्तगढ थे। उनसे पूछताछ में अपने भागे साथियों में हरि उर्फ करण उर्फ भान्जा पुत्र मिश्रीलाल ढोली निवासी सेवा थाना डीडवाना, हरीश पुत्र पीथाराम ढोली निवासी नोरंगसर थाना सालासर जिला चूरू और जसवन्त सिंह उर्फ जस्सु पुत्र हनुमान सिंह रावणा राजपूत निवासी लाडनूं बताए।
पांचों के खिलाफ डकैती की योजना का मुकदमा
पकड़े दोनों मुलजिमानों ने बताया कि वे पांचों डकैती की योजना बना रहे थे। थोड़ी देर बाद ही वे पांचों किसी के साथ डकैती करते। उन दोनों की तलाशी लेने पर आरोपी मुकेश के पास जेब में एक काली थैली में लाल मिर्च पाउडर मिला। दूसरे आरोपी कपिल के हाथ में लोहे का सरिया था। इन पांचों मुलजिमानों के विरूद्ध डकैती की योजना बनाने के जुर्म में धारा 399 व 402 भादंसं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनके पास बरामद लाल मिर्च पाउडर और लोहे के सरिए को जब्त किया जाकर दोनों को गिरफ्तार किया गया। उनके अन्य 3 साथियों की तलाश की गई। प्रकरण की जांच एसआई नारायणसिह कर रहे हैं।