चोरों के गिरोह की धर-पकड़ और माल बरामद करने पर थानाधिकारी मंजू मुलेवा का किया सम्मान,
लाडनूं में चोरियां बढ़ने और खुलासा नहीं होने पर भाजपा नेता करणी सिंह ने पुलिस अधिकारियों से मिल जताई चिंता
लाडनूं (kalamkala.in)। भाजपा नेता ठाकुर करणी सिंह ने क्षेत्र में आएदिन हो रही चोरियों से चिंतित होकर पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल व लाडनूं थानाधिकारी रामनिवास मीणा से मिल कर उनसे बातचीत कर अपनी चिंताओं से आगाह किया। इसके साथ ही जसवंतगढ़ पुलिस थाना पहुंच कर थानाधिकारी मंजू मुलेवा का सम्मान भी किया। मंजू मुलेवा ने हाल ही अन्तर्जिला चोर गिरोह के तीन सदस्यों की धर-पकड़ करके उनसे डाबड़ी गांव में करीब 10 दिन पहले हुई चोरी का माल बरामद किया था। करणी सिंह ने सीआई मुलेवा को साफा पहनाकर और माल्यार्पण करके सम्मान किया और उनके कानून व्यवस्था की समुचित सार संभाल एवं जनता का विश्वास जीतने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर उनके साथ लादू सिंह धुड़ीला, संग्राम सिंह डाबड़ी, हनुमान मल जांगिड़, सुशील पीपलवा, सुशील शर्मा, गोविंद सिंह कसूम्बी, अंजनि कुमार सारस्वत आदि थे।
बढ़ती चोरियों पर चिंता और खुलासा नहीं होने से उपजा रोष
पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल से भाजपा नेता करणी सिंह ने लाडनूं शहर में लगातार हो रही चोरियों से अवगत करवाया। उन्होंने बड़ी-बड़ी चोरी की वारदात होने और सीसी टीवी कैमरों में फुटेज आने के बावजूद चोरों का पता नहीं लग पाने को लेकर लोगों में बढ़ते आक्रोश से डीएसपी को अवगत करवाया तथा शीघ्र खुलासा किए जाने की मांग की। इस अवसर पर उनके साथ नीतेश माथुर, सुरेश जाजू, हनुमान मल जांगिड़, गोविंद सिंह कसूम्बी, सुशील शर्मा आदि भी थे।
सीसीटीवी कैमरों की चौकसी मजबूत करें
इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल ने पुलिस की सक्रियता और गश्त बढ़ाने के बारे में बताया और आम जन से अपील की कि कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो उसकी सूचना पुलिस को तत्काल ही दें। उन्होंने बढ़िया सीसी टीवी कैमरे लगाने की भी जरूरत बताई और कहा कि सभी व्यवसायियों को तथा मकानों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए, ताकि उनका सहयोग पुलिस को मिल सके। लाडनूं थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने उन्हें चोरियों के खुलासे के सम्बंध में किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।