पुलिस अधिकारियों ने दी साइबर फ्रॉड से बचने व सड़क सुरक्षा के लिए सजग रहने की सलाह,
जैविभा विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को किया जागरूक
लाडनूं (kalamkala.in)। जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय में साइबर जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन में पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से सचेत रहने और सड़क हादसों से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा में सबका सहयोग जरूरी है। हम सुरक्षित रहेंगे, तो सबको सुरक्षित बना सकेंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों के बारे में जानकारियां देते हुए उन्होंने किसी के साथ ओटीपी, पिन या सीवीवी नंबर शेयर नहीं करने, पासवर्ड रखेजाने में सावधानियां बरतने, लॉटरी, कैशबैक, रिफण्ड, गिफ्ट आदि ऑनलाईन प्रलोभनों से सावधान रहने, इन्वेस्टमेंट या ऑनलाईन ट्रेडिंग एप्प के जरिये कम समय में ज्यादा पैसे कमाने वाली स्कीम पर विश्वास नहीं करने, अनजान लोगों से प्राप्त होने वाली वीडियो कॉल रिसीव नहीं करने और फ्रेन्ड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करने, अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये लिंक पर क्लिक नहीं करने, व्हाट्सअप या इंस्टाग्राम-फेसबुक और ट्रूकाॅलर की डीपी में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम वर्दी पहने फोटो या किसी परिचित व्यक्ति का फोटो दिखाई देने पर तत्काल विश्वास नहीं करने और किसी भी लेनदेन से पूर्व परिचित व्यक्ति से कॉल करके सत्यापन करने, ऑनलाईन सोशल साईट पर पर्सनल फोटो या वीडियो शेयर नहीं करने आदि के बारे में सावधानियों की जानकारी दी। साथ ही गलत या धोखे से गलत व्यक्ति के खाते में यूपीआई से धनराशि ट्रांसफर होने पर तत्काल ऑनलाईन शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी।
सजग व सुरक्षित रहने के लिए चेताया
साईबर विशेषज्ञ जितेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम में साईबर क्राईम्स और पुलिस हेल्प लाईन के बारे में बताया। उन्होंने साइबर अपराधियों के नित-नये पनपते आपराधिक तरीकों से आगाह किया और उनसे बचाव के तरीके बताए। साथ ही यातायात नियमों के बारे में जानकारियां भी दी। थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी ने भी साईबर अपराधों से सचेत करते हुए उनसे सावधान रहने और अपराधों की सूचना व रिपोर्ट दर्ज करवाने के माध्यमों की जानकारी दी। उन्होंने सड़क सुरक्षा माह के बारे में बताते हुए नाबालिगों द्वारा बाईक नहीं चलाने और हेलमेट की आवश्यकता के बारे में जानकारी देते हुए यातायात के विभिन्न नियमों एवं दुर्घटनाओं से बचने के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया। योग एवं जीवन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. प्रद्युम्न सिंह शेखावत ने सभी से सजग रहे और सुरक्षित रहें के नारे को साथक करने की अपील करते हुए साईबर क्राइम और ट्राफिक रूल्स के बारे में बताया और कार्यक्रम का संचालन भी किया। अंत में डा. रविन्द्र सिंह राठौड़ ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।