मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविर में पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान
नागौर (kalamkala.in)। राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविर’ का आयोजन रविवार को रिजर्व पुलिस लाईन नागौर में किया गया। इस रक्तदान शिविर में जिला नागौर के पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों द्वारा रक्तदान किया गया। इस शिविर का आयोजन रिजर्व पुलिस लाईन नागौर परिसर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया व स्वैच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर त्वरित अनुसंधान प्रकोष्ठ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवेन्द्र महला व अन्य पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लेकर रक्तदान किया।