पुलिस ने किया लोगों को आगाह: घर सूना नहीं छोड़े, सीसीटीवी कैमरे चालू रखें, चोरों का पता लगाने में पुलिस की मदद करें
लाडनूं (kalamkala.in)। शहर में बढ़ती चोरियों की वारदातों को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से चौकस है। चोरियां रोकने के लिए जहां विविध कदम पुलिस द्वारा उठाए गए हैं, वहीं आम जनता को भी पूर्ण चौकसी व ऐहतियात बरतने के लिए ताकीद किया गया है। पुलिस ने क्षेत्र में हुई चोरियों को ध्यान में रखते हुए उनके अनुसंधान में भी सहयोग करने और विभिन्न जानकारियों को पुलिस के साथ साझा करके सहयोग करने की अपील की गई है। पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल ने लाडनूं में बढ़ती चोरियों को लेकर आमजन में व्याप्त भय के माहौल के सम्बन्ध में लाडनूं वासियों से अपील की है कि चोरी वारदात से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतने के लिए आगाह किया है। उन्होंने बताया कि सभी अपने घरों को सूना नहीं छोड़ें, अगर अपने घर से बाहर जाना हो तो किसी विश्वस्त को अपने घर को संभालने के लिये अवश्य छोड़ें। शहर में कहीं पर भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए, तो तुरन्त उसकी सूचना पुलिस को दें या पुलिस तक अवश्य पहुंचाएं। अपने कीमती समान व नगदी को घरों में सुरक्षित जगह पर ही रखें। अगर घर में कैमरे लगे हुए हैं, तो उन्हें चालू हालत में रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस आमजन की सुरक्षा का पूरा खयाल रख रही है। सभी लोगों को भी पुलिस का पूरा सहयोग करना चाहिए।
सभी अपने कैमरे चैक करें और संदिग्ध चोर दिखने पर पुलिस को बताएं
हाल ही में गोपालपुरा रोड पर पूर्व पार्षद बख्सू ठेकेदार के घर में कुछ ही घंटे मकान बंद रहने के दौरान ही चोरों ने लाखों के आभूषणों व नकद राशि पर हाथ साफ कर डाले। घर में सीसीटीवी कैमरे होने की वजह से चोरों की गतिविधियां उनमें कैद हुई है। इसे लेकर लाडनूं पुलिस ने आमजन से अपील की है। इसमें पुलिस ने चोरों के वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि 18 जनवरी को दोपहर में करीब 12 बजे से 2.30 बजे के बीच चोरी हुई है। इस बाबत उन सभी लोगों जिनके घर में सीसीटीवी लगे हैं, वे उन्हें चैक करें और अगर ये दोनों शख्स कहीं से बाइक से निकले हैं, तो इसकी जानकारी पुलिस को अवश्य बताएं, ताकि उन चोरों को पकड़ा जा सके और सभी लोगों के जान-माल की रक्षा करने में पुलिस सफल हो सके। पुलिस ने इसके लिए सबके सहयोग की जरुरत प्रदर्शित की है।
बाईक के नम्बर 2781
जो सीसीटीवी रिकॉर्डिंग हुई है, उसमें स्पष्ट है कि वे दो जने थे और एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे। घर में घुसकर चोरी करने वाला व्यक्ति हाथ में एक थैला लेकर आया था। बाइक चालक युवक ने उसे घर के बाहर लाकर उतारा था और उसके घर में घुसने व अंदर से बंद करने तक वहां खड़ा रहा। उसकी बाइक की नम्बर प्लेट पर बड़े अक्षरों में नम्बर 2781 साफ दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों शख्सों के कद-काठी, चाल-ढाल, अंदाज आदि से इनका पता लगाया जा सकता है। जरूरत इस बात की है कि इस तरफ लोग भी पूरे जागरूक रह कर सूचनाएं पहुंचाएं।