करंट बालाजी चौराहे पर ट्रेफिक लाईट के लिए पुलिस लिखेगी नगर पालिका व एनएचएआई को पत्र, हादसों की समस्या से निपटने में रहेगी सहायक, जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने थानाधिकारी से मुलाकात कर करंट बालाजी चौराहे की समस्या पर चर्चा की
करंट बालाजी चौराहे पर ट्रेफिक लाईट के लिए पुलिस लिखेगी नगर पालिका व एनएचएआई को पत्र, हादसों की समस्या से निपटने में रहेगी सहायक,
जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने थानाधिकारी से मुलाकात कर करंट बालाजी चौराहे की समस्या पर चर्चा की
लाडनूं। जन संघर्ष समिति के जगदीश यायावर व अबू बकर बल्खी ने यहां पुलिस थाने में थानाधिकारी शम्भुसिंह शेखावत से मुलाकात करके उनसे लाडनूं के करंट बालाजी चौराहे पर आएदिन होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में चर्चा की। यायावर ने उन्हें बताया कि अगर इस स्थान पर ट्रेफिक कांस्टेबल की ड्यूटी यातायात को गाइड करने के लिए लगा दी जाए और ट्रेफिक सिग्नल की आॅटोमेटिक लाईट लगा दी जाए, तो हदसों पर काफी कंट्रोल किया जा सकता है। इस पर थानाधिकारी का कहना था कि ट्रेफिक पुलिस द्वारा इसे कंट्रोल नहीं किया जा सकता, लेकिन ट्रेफिक इंडिकेट करने वाली लाईट के लिए नगर पालिका और एचएचएआई को पुलिस द्वारा पत्र लिखा जाएगा। इससे समस्या का हल करने में काफी मदद मिल सकेगी। इस पर जन संघर्ष समिति ने उन्हें अग्रिम धन्यवाद दिया। इस करंट बालाजी चौराहे को लेकर जन संघर्ष समिति द्वारा अब तक किए गए प्रयासों और समस्या के हल के लिए प्रस्तत विभिन्न सुझावों पर भी चर्चा की गई। सीआई शम्भु सिंह ने अंडरपास बनाए जाने के निर्णय को उचित ठहराया तथा डिवाइडर बनाने पर भी अपनी सहमति दी। इस अवसर पर लाडनूं शहर की यातायात व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। जन संघर्ष समिति के यायावर व बल्खी ने उनके प्रयासों से बस स्टेंड व राहूगेट आदि क्षेत्रों की व्यवस्थाओं में सुधार बताया और कहा कि अगर इसी प्रकार की व्यवस्था सदैव बनी रहे तो शहर के भीतर के क्षेत्रों यातायात की व्यवस्था की में काफी सुधार रहेगा।