राज्य स्तरीय 26वें भामाशाह सम्मान समारोह में नगर पालिका मूंडवा के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम सदावत, अंबुजा के प्रशांत रंगा और प्रधानाचार्य भंवरलाल जाट को किया गया सम्मानित
सदावत को दिया गया शिक्षा भूषण पुरस्कार व ताम्रपत्र
कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय 26वें भामाशाह सम्मान समारोह में राज्य सरकार ने मूंडवा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता और नगर पालिका मूंडवा के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम सदावत और अंबुजा के प्रशांत रंगा को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और सहयोग प्रदान करने के उपलक्ष में शिक्षा भूषण पुरस्कार और ताम्रपत्र प्रदान करके सम्मानित किया है। घनश्याम सदावत का शिक्षा, चिकित्सा और सामाजिक सरोकारों में सक्रिय योगदान रहता आया है, जिसे राज्य सरकार ने दर्ज करते हुए यह सम्मान प्रदान किया है। उन्होंने बालिका विद्यालय मूंडवा के प्रधानाचार्य भंवरलाल जाट के मॉडल स्कूल मूंडवा, राउमावि खजवाना और बालिका विद्यालय मूंडवा के भौतिक विकास के लिए भामाशाहों को प्रेरित करने के उपलक्ष में राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया। बालिका विद्यालय मूंडवा को शिक्षा विभाग ने इस वर्ष उत्कृष्ट विद्यालय भी घोषित किया है।मूंडवा के ही निवासी श्रवण कुमार जाट प्रधानाध्यापक राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय रतनसागर ताऊसर को उनके द्वारा विद्यालय में करवाये गये भौतिक विकास के उपलक्ष में राज्य सरकार ने प्रेरक पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। जयपुर के मानसरोवर स्थित टेगौर एजुकेशन केन्द्र के सभागार में आयोजित इस राज्य स्तरीय समारोह में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव, तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग, निदेशक माध्यमिक शिक्षा गौरव अग्रवाल और अतिरिक्त शासन सचिव पवन कुमार गोयल व समस्त शिक्षा विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। संस्कृत शिक्षा निदेशक भास्कर शर्मा ने श्रवण कुमार जाट को बधाई दी। मूंडवा शहर से शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित चार जनों का राज्य स्तर पर सम्मानित होना, क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।