क्रॉप कटिंग के बाद रायड़े की फसल का किया प्रयोग कार्य
क्रॉप कटिंग के बाद रायड़े की फसल का किया प्रयोग कार्य
लाडनूं। तहसील के मालासी गांव में रायड़ा की क्रॉप कटिंग प्रयोग के तहत फसल को संबंधित किसान और भू अभिलेख निरीक्षक की उपस्थिति में कटाई का कार्य पूर्ण कर अन्न निकालने का कार्य किया गया। इस दौरान कुसुंबी भूअभिलेख निरीक्षक बजरंग लाल कुमावत, पटवारी पूजा खिलेरी और बीमा एजेंट कैलास उपस्थित रहे। गौरतलब है कि शीतलहर और पाले से फसल खराबे के लिए राज्य सरकार से प्राप्त विशेष गिरदावरी के आदेश पर लाडनूं तहसील के कार्मिकों ने दिन-रात कार्य करते हुए गिरदावरी में नागौर में प्रथम और राज्य में चतुर्थ स्थान पर रहे। लाडनूं तहसील कार्यालय किसानों के कार्य के लिए सदैव तत्पर है।