लाडनूं में जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन
लाडनूं (kalamkala.in)। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में यहां ऋषभद्वार भवन में जैन संस्कार विधि द्वारा रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। वृद्ध साध्वी सेवा केंद्र की व्यवस्थापिका साध्वीश्री प्रमिला कुमारी के मंगलपाठ से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जैन संस्कारक राजेश बोहरा ने जैन संस्कार निर्दिष्ट विधि एवं मंत्रोच्चार से कार्यशाला को विधिपूर्वक सम्पन्न कराया। महिला मंडल के मंगलाचरण एवं ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी मंगल मंत्रोच्चार के साथ सभी बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर जैन संस्कार विधि से कलाई पर राखी बांधी। उपस्थित धर्म परिवार ने जैन संस्कार विधि के बारे में अपनी जिज्ञासा का समाधान हमारे जैन संस्कारक से पाया। संस्कारक राजेश बोहरा मंत्री ने सरल शब्दों में विस्तार से जैन संस्कार के बारे में जानकारी प्रदान की। अंत में तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष सुमित मोदी ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सभा से मंत्री राकेश कोचर तेयुप टीम से अजय चोपड़ा, शोभन कोठारी, पंकज रूनीवाल आदि कार्यकर्ताओं तथा महिला मंडल से मंत्री राज कोचर, माणक बाई कोठारी, अणुव्रत समिति संरक्षक शांतिलाल बैद, ज्ञानशाला परिवार से सपना भंसाली, अनिता चौरड़िया, मंजू बैद एवं बच्चों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के प्रायोजक पुष्पलता चौरड़िया परिवार लाडनूं निवासी एवं सिलचर प्रवासी रहे।