Download App from

Follow us on

ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि). की पश्चिमी राजस्थान ईकाई का पुनर्गठन, पुष्कर के होटल शेरटन में पहली बैठक 17 दिसम्बर को होगी

ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि). की पश्चिमी राजस्थान ईकाई का पुनर्गठन,

पुष्कर के होटल शेरटन में पहली बैठक 17 दिसम्बर को होगी

पुष्कर (अजमेर)। ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि). नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलबाग सिंह सैनी की स्वीकृति व वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचन्द गहलोत की अनुशंसा पर ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि.) नई दिल्ली की पश्चिमी राजस्थान की इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सेवाराम दगदी ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संगठन में समाज सेवा से जुड़े कार्यकर्ताओं को नियुिक्त प्रदान की गई है। सभी को अपने प्रभार क्षेत्र में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़कर ऑल इंडिया सैनी सेवा (रजि). नई दिल्ली की रीतिनीति से अवगत करवाकर संगठन के कार्य को आगे बढ़ाने का आह्वाहन किया गया है। ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि). नई दिल्ली की पश्चिमी राजस्थान की इकाई की बैठक 17 दिसम्बर रविवार को अपरान्ह 1.15 पर पुष्कर में वामदेव रोड स्थित  होटल चैहान शेरटन पर रखी गई है, जिसमें सभी पदाधिकारियों को कार्यकारणी सदस्यों सहित आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा। इस बैठक में उपस्थिति के साथ ही नए सदस्यों को दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ लाना होगा, ताकि उनके परिचय पत्र समय पर बनाये जा सकें। बैठक में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज  की आगामी नासिक महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली बैठक के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी तथा विभिन्न संगठनात्मक सुझाव लिए जाएंगे।

ये शामिल हैं पश्चिमी राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी में

ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि). पश्चिम राजस्थान के संगठन महासचिव नीतेश गहलोत ने बताया कि संगठन के तहत संरक्षक के रूप में राज्यसभा के सांसद राजेन्द्र गहलोत, मोतीबाबा फुले सांखला फालना व भंवरलाल दगदी परबतसर होंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन कच्छावा अजमेर, महासचिव (संगठन) नितेश गहलोत पुष्कर, महिला अध्यक्ष बीना टांक अजमेर, युवा अध्यक्ष डॉ. अजय सैनी अजमेर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र भाटी लाडनूं, पुखराज दगदी पुष्कर, हंसराज सोलंकी जैसलमेर, ब्रह्मसिंह देवड़ा जोधपुर, भरत सैनी रियाँ नागौर, ताराचन्द टांक (मेहंदी वाला) सोजत व रमेशचंद टांक परबतसर रहेगे। कोषाध्यक्ष सत्यनारायण भाटी पुष्कर व प्रवक्ता के रूप में ताराचन्द कच्छावा मेड़ता को जिम्मेदारी दी गई है। संगठन के महासचिव भंवरलाल मालाकार करकेडी, दिनेशचंद सैनी परबतसर नागौर, सीताराम कटारा निवाई, चैनाराम गहलोत बाड़मेर व भगत गहलोत बीकानेर होंगे। सचिव पद का कार्यभार अंकुर तिलक गहलोत अजमेर, धन्नाराम गहलोत सालावास जोधपुर, मंगलचंद सैनी उदयपुरवाटी, गेनाराम टांक पीपाड़ जोधपुर, हेमराज सिसोदिया अजमेर, डॉ. शंकरलाल परिहार नागौर व रामचन्द्र सांखला नागौर को सौंपा गया है। संगठन सचिव सोहनजी टांक सोजत तथा संगठन मंत्री रामदेव सोलंकी जैतारण, रामस्वरूप गढ़वाल करकेडी अजमेर, नोरतमल सिंगोदिया मकराना व हरिशंकर चैहान पुष्कर रहेंगे। विशिष्ट आमंत्रित सदस्य दुलीचंद सिंगोदिया मकराना, ओमप्रकाश सोलंकी बोरावड़ मकराना, भंवरलाल तंवर नागौर व धर्मचंद सोलंकी मकराना को नियुक्त किया गया है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy