पूर्वजों-बुजुर्गों का सम्मान व उनसे मागदर्शन हमारी सांस्कृतिक पहचान है- सुरेन्द्र सैनी (संस्थापक राष्ट्रीय उद्योग महासंघ),
महाराजा सैनी की तस्वीर का सामाजिक कैलेंडर घर-घर पहुंचाएंगे
गुरुग्राम (kalamkala.in)। गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच की ओर से महाराजा सैनी के वार्षिक कैलेंडर का लोकार्पण किया गया है। लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उद्योग महासंघ के संस्थापक सुरेंद्र सैनी व सोनू सैनी रेवाड़ी स्वीट्स, बाल भारती विद्या मंदिर सोहना के चेयरमैन नरेश सैनी एडवोकेट, रिगानी स्पाइसेस के संस्थापक अनुराग सैनी थे। गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच के संरक्षक सूबे सिंह, सलाहकार बुधराम सैनी, चेयरमैन नरेश कुमार, महाबीर, विजय, सुरेश गौड़ विनोद सैनी बहादुरगढ़, महेंद्र सिंह, गौतम सैनी, भाई मनीष, जग प्रवेश आदि की मौजूदगी में अतिथियों ने कैलेंडर का लोकार्पण किया।
अपने पूर्वजों-बुजुर्गों का सम्मान करें
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेंद्र सैनी ने कहा कि किसी भी समाज में युवा जब बुजुर्गों को सम्मान देते हुए समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाते हैं तो उसमें सफलता मिलनी निश्चित होती है। यह हमारी संस्कृति है कि हम अपने पूर्वजों-बुजुर्गों को हमेशा सम्मान दें, उनका मार्गदर्शन लेते रहें। वे ऐसे पेड़ होते हैं जो फल भले ही ना देते हों मगर उनकी छाया सुकून देने वाली होती है। इसलिए हमें अपनी संस्कृति को अपनी भावी पीढियों के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी को भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा को आगे बढ़ाने में अब उनका योगदान होगा। पहले भी वे अपने स्तर पर समाज को आगे बढ़ाने में कार्य करते रहे हैं। भाई गौतम ने गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच को महाराजा सैनी के कैलेंडर के लोकार्पण के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि समाज के हर घर, हर व्यक्ति तक पहुंच बनाकर उन्हें समाज के कार्यों से जोड़ने का भी यह माध्यम है। युवाओं की टीम जिस उत्साह के साथ काम कर रही है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि समाज को उनकी कभी भी, किसी भी समय पर जरूरत होगी तो वे तैयार मिलेंगे। संस्था के सलाहकार महाबीर सैनी के मुताबिक महाराजा सैनी की तस्वीर के साथ वाले इस कैलेंडर को सैनी समाज में घर-घर तक पहुंचाने के लिए गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच का प्रयास होगा।