रुडिप द्वारा श्रमिकों के लिए सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित,
श्रमिकों को ‘श्रमिक कार्ड’ की उपयोगिताएं, सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग और स्वच्छता का महत्व बताए
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रुडिप) के सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन तथा अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश साहू के निर्देशन में और सहायक अभियन्ता रियाज अहमद के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला में सीवरेज परियोजना के तहत एसटीपी प्रथम पर कार्यरत श्रमिकों को श्रमिक कार्ड के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर रुडिप केप के राकेश ने मजदूरों को श्रमिक कार्ड के फायदे बताए और श्रमिक कार्ड के लिए सबको जागरूक किया। उन्होंने सुरक्षा को ही जीवन बताते हुए कहा कि सभी श्रमिक साथियों को अपने कार्यस्थल पर सुरक्षा उपकरणों का उपयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने दक्षता के महत्व को समझाया और कहा कि जिन महिलाओं ने राजमिस्त्री का प्रशिक्षण लिया है, वे अपने आप को अपने कार्य के प्रति और अधिक निपुण करें, तभी उन्हें राजमिस्त्री का कार्य दिया जा सकेगा।
सीएमएससी सहायक निर्माण प्रबंधक रामकुमार ने श्रमिकों को सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि श्रमिकों को सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए और सभी इसे अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए । उन्होंने स्वच्छता का भी ध्यान रखने की सलाह दी।
सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला में कैंप के असलम खान ने कहा कि श्रमिकों को हमेशा लापरवाही करने से बचना चाहिए। लापरवाही किसी भी श्रमिक के लिए जानलेवा तक बन सकती है। उन्होंने अपने आस-पास में साफ-सफाई रखने पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता से व्यक्ति विभिन्न बीमारियों से बच कर रह सकता है। इस कार्यशाला में एसओटी रामधन, रामकिशोर, प्रशांत व मालविका के कैलाश, श्रमिक जमुना, रेखा, गुलाब, राधा, परमलाल, रत्तू, राकेश, निर्भय आदि उपस्थित रहे।