बल्दू में असाध्य रोगों के इलाज के लिए प्रसिद्ध संत चतुरदास जी महाराज के धाम में किया गया पौधारोपण
लाडनूं (kalamkala.in)। असाध्य-दु:साध्य रोगों के आध्यात्मिक उपचार के लिए प्रसिद्ध धार्मिक स्थल लाडनूं तहसील के ग्राम बल्दू स्थित संत शिरोमणि चतुरदासजी महाराज के हेमराज सरकार धाम में हेमराज महाराज के सान्निध्य में धाम परिसर में युवा टीम ने पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करते हुए पौधे लगाए। बारिश के मौसम को देखते हुए हेमराज महाराज ने सभी श्रद्धालुओं से प्रेरणास्पद नारा दिया, ‘लगाओ एक पेड़, जीवन का कार्य करो नेक’। महाराज सभी लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हैं और पेड़ों का महत्व बताते हुए पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते हैं।
संभव होता है असाध्य रोगों का इलाज- मान्यता
समाजसेवी भक्त रामकरण रैवाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं की मान्यता है कि यहां विभिन्न असाध्य रोगों का इलाज मात्र फेरी देने से संभव हो जाता है। यहां संत शिरोमणि चतुरदासजी महाराज की कृपा से अनेक रोगों-कष्टों का निवारण मात्र फेरी देने से होना बताया जा रहा है।