विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफल क्रियान्विति को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश,
एसडीएम सुप्रिया ने ली सभी सम्बंधित अधिकारियों की बैठक
लाडनूं (kalamkala.in)। अधिकारी महोदय की यहां पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी सुप्रिया कालेर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित करके विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफल क्रियान्विति के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आगामी प्रस्तावित कार्यक्रम ग्राम पंचायत सुनारी व ऑडिट में 19 जनवरी को, ग्राम पंचायत चंद्राई व हुडास में 20 जनवरी को, ग्राम पंचायत सिलनवाद व ढिंगसरी में 21 जनवरी को और खामियाद व सींवा में 22 जनवरी को आयोजित होने हैं। इनमें आयोज्य शिविरों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल संचालन एवं भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने एवं योजनाओं के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, ग्रामीण एवं शहरी बैंक मैनेजर्स, स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों आदि को दिए गए। बैठक में तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर, पंचायत समिति के विकास अधिकारी सांवरमल शर्मा, राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डा. कमलेश कस्वां, बीसीएमओ डा. जोगिंदर तथा ग्रामीण एवं शहरी बैंक मैनेजर्स एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।