वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा को लेकर बैठक का आयोजित, जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
डीडवाना (kalamkala.in)। जिला मुख्यालय पर राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय पर चार दिवसीय परीक्षा आयोजित होगी। यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी। पहली पारी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक दूसरी पारी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण करवाने एवं निष्पक्ष तरीके से करवाने को लेकर प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। इसे लेकर जिला कलेक्टर पुखराज सैन की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर कार्यालय में परीक्षा के लिए लगाए गए प्रभारी प्रवेक्षको के साथ एक अहम बैठक ली एवं तमाम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला शिक्षा अधिकारी कोषाधिकारी पर्यवेक्षक समस्त संबंधित परीक्षा उप समन्वयक संबंधित परीक्षा केंद्र अधीक्षक समस्त संबंधित परीक्षा के कर्मचारियों अधिकारियों के साथ में अहम बैठक लेकर इस परीक्षा को शांतिपूर्ण करवाने निष्पक्ष तरीके से करवाने पारदर्शिता के माध्यम से करवाने चयनित अभ्यार्थियों की प्रॉपर तरीके से चैकिंग कर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने सहित विभिन्न बातों को लेकर तमाम अधिकारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक यह परीक्षा आयोजित होगी। जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने बैठक ली एवं सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीडवाना महेंद्र कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुचामन राकेश कुमार गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना हिमांशु शर्मा सहित समस्त पर्यवेक्षक, केंद्र अधीक्षक एवं उप समन्वयक मौजूद रहे हैं।