श्रीमद् भगवद गीता सामान्य ज्ञान कथा का आयोजन 13 से 19 अक्टूबर तक जसवंतगढ के श्यामजी मंदिर में
लाडनूं (kalamkala.in)। अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) की ओर से जसवंतगढ में श्रीमद् भगवद गीता सामान्य ज्ञान कथा का आयोजन 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक किया जाएगा। चलचित्र के साथ होने वाली इस कथा के दौरान मुख्य आकर्षण के रूप में प्रवचन व स्लाइड शो प्रश्नोत्तरी मंत्र ध्यान 13 से 19 अक्टूबर तक लगातार प्रतिदिन सायं 6.30 बजे से 8.30 बजे पर्यन्त तक किया जाएगा। कथा में वक्ता के रूप में आदिगुरु दास (एम.टेक. आईआईटी दिल्ली, एम.बी.ए. सिम्बोलिक पुणे) रहेंगे। इसके अलावा कार्तिक मास में नित्य संध्या 6.30 बजे से दीपदान किया जाएगा। यह आयोजन जसवंतगढ में गली नं. 7 स्थित श्री श्याम जी का मन्दिर में किया जाएगा। इस सेमिनार में भाग लेने वाले भक्तों के लिए प्रतिदिन सेमिनार के बाद मंदिर में ही भोजन प्रसादम् की व्यवस्था रहेगी। इस सेमिनार के लिए व्यवस्थाओं को देखते हुए निःशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए जसवंतगढ़ व लाडनूं के लोग मोबाईल नम्बर 9001700414 पर सम्पर्क कर सकते हैं।