लाडनूं विधानसभा मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आज व कल,
23 नवम्बर को वार्ड सभाएं एवं ग्राम सभाएं होंगी तथा 24 नवम्बर को सभी पोलिंग बूथों पर होंगे दावे व आक्षेप
लाडनूं (kalamkala.in)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के दिशा निर्देशों के अनुसार मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अन्तर्गत 1 जनवरी 2025 तक कुछ अर्हता के संदर्भ में सूचियों को अद्यतन किया जाना है। इसके तहत विधानसभा क्षेत्र लाडनूं (106) के क्षेत्राधीन मतदान केन्द्रों पर भाग संख्या 1 से 241 बूथों के परिक्षेत्र में 23 नवम्बर शनिवार को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा/वार्ड सभा/ स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बूथ लेवल अधिकारी एवं सुपरवाईजर द्वारा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बैठक आयोजित की जाएगी। इनमें बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची का पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। साथ ही मतदाताओं को मतदाता सूची में भाग परिक्षेत्र के अपंजीकृत पात्र भावी मतदाताओं (जो 01.01.2025 को 18 वर्ष के हो रहे है।) का पंजीकरण ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ एनवीएसपी पोर्टल, वीएचए, ईसीआई सक्षम एप की जानकारी दी जायेगी एवं नाम विलोपन, संशोधन के दावे-आपत्तियां भी प्राप्त की जाएगी। 24 नवम्बर रविवार को समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान दिवस प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें समस्त मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहकर दावे-आपत्तियां प्राप्त करेेंगे एवं ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी भी देंगे। 23 नवम्बर को वार्ड सभा/ग्राम सभा एवं 24 नवम्बर को विशेष अभियान दिवस को निरीक्षण हेतु ब्लॉक लेवल अधिकारियों का निरीक्षण दल, उन्हें आंवटित मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते हुए निरीक्षण करेंगे।