रीयल हेल्प ब्यूरो द्वारा आयोज्य विधिक जागरूकता कार्यक्रम को लेकर हुई विशेष बैठक
सहारनपुर (kalamkala.in)। राष्ट्रीय संगठन रीयल हेल्प ब्यूरो द्वारा आगामी 18 दिसम्बर को नई दिल्ली में आयोज्य राष्ट्रीय विधिक जागरूकता सेमिनार को लेकर उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में रीयल हेल्प ब्यूरो की एक विशेष बैठक का आयोजन दो अलग-अलग जगहों पर किया गया। बैठक में दिल्ली में दिसंबर माह में होने वाले सेमिनार (कानूनी जागरूकता कार्यक्रम) को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि यह राष्ट्रीय सेमिनार कार्यक्रम कई बिंदुओं पर महत्वपूर्ण रहेगा, जिनमें महिलाओं का शोषण, पशु क्रूरता, साइबर क्राइम पर विचार विमर्श एवं रीयल गौरव सम्मान 2024 की रुपरेखा तैयार की गई है। बैठक में कार्यक्रम का बैनर जारी करने के साथ ही होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने वाले पदाधिकारियों व अन्यों की सूची भी तैयार की गई। इस अवसर पर रीयल हेल्प ब्यूरो के चेयरमैन तासीम अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त वीरसेन जैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता ओमपाल शर्मा, राष्ट्रीय विशेष सचिव इरफान खान, उत्तर प्रदेश यूनिट के वरिष्ठ कानूनी सलाहकार राम प्रकाश एडवोकेट, सहारनपुर जिलाध्यक्ष गुलबहार हसन, उत्तर प्रदेश प्रवक्ता गफ्फार अहमद, सक्रिय सदस्यों में खलील अहमद और जुबेर अहमद आदि मौजूद रहे।