जिले भर में ‘पेयजल लाईन लीकेज मरम्मत अभियान’ प्रारम्भ, सीधे एस.ई. को करें सूचना,
सुशासन सप्ताह में जिला कलेक्टर ने दिए एस. ई. को निर्देश
डीडवाना (kalamkala.in)। जिला कलक्टर सीताराम जाट द्वारा जिले में जगह-जगह पेयजल लाइनों के लीकेज की समस्या को दुरस्त/ठीक किये जाने हेतु 27 दिसम्बर को जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी को बुलाकर सुशासन सप्ताह के तहत आमजन को राहत दिये जाने के निर्देश दिये गये। जिला कलक्टर द्वारा जिले भर में पेयजल लाइन लीकेज अभियान चलाया जाकर लीकेज ठीक करने के निर्देश दिये। कलक्टर द्वारा प्रदत निर्देशों की पालना मेें अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी द्वारा 28 दिसंबर से 15 दिवस के लिये जिले के समस्त शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाने जाने के निर्देश जारी किये गये हैं। इन निर्देशों की अनुपालना में सुशासन सप्ताह के मध्यनजर “व्यापक लीकेज मरम्मत अभियान“ प्रारंभ किया जायेगा। व्यापक लीकेज मरम्मत अभियान के लिये विभाग द्वारा अतिरिक्त मैन पावर लगाये जाकर अब तक चिन्हित सभी लीकेजों को अभियान अवधि में ही दुरस्त करवाया जायेगा। साथ ही आमजन से भी अपील की गई है कि लीकेज से संबंधित सभी सूूचना से आम नागरिक सीधे अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी डीडवाना कार्यालय को अवगत करायें, ताकि अभियान के दौरान समस्त लीकेज पाईप लाइनों को दुरस्त किया जा सके।