*मीठड़ी के सरकारी विद्यालय में भामाशाह कड़वासरा द्वारा किया गया स्वेटर्स वितरण*
लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के ग्राम मीठड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह भंवरलाल कड़वासरा (रिटायर्ड सहायक लेखा अधिकारी) द्वारा 20 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर्स वितरित की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सतीश नारवाल द्वारा भामाशाह भंवरलाल कड़वासरा का साफा और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और उन्होंने भामाशाह के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह सहयोग विद्यार्थियों के लिए संबलन और प्रेरणा का कार्य करेगा। व्याख्याता चंद्राराम मेहरा ने बताया कि भामाशाह द्वारा पूर्व में विद्यालय में पोल मय दरवाजा का निर्माण कराया गया था और जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता की गई थी। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ भींवाराम थालोड़, रामनिवास चौधरी, राजूलाल स्वामी, मोहन जाखड़, परमेश्वर महला, विजय कुमार सैनी, रमेश जांगिड़, राहुल खंडेलवाल, ओमप्रकाश मीणा, रामनिवास मेहरा, रवि प्रकाश शर्मा, बिजेंद्र महला, विनीता रुहिल, पूजा चौधरी ममता महला, मंजू वर्मा, विकेश कंवर, अभिषेक शर्मा अभिषेक खंडेलवाल, सैय्यद मोहम्मद कादिर, जगजीवन पंवार, नाथूराम सैन और विद्यार्थी उपस्थित रहे।