शिशु नगरी व बाल मेले में सजी बच्चों की आकर्षक दुनिया,
ग्रामीण परिवेश व अन्य जीवन्त झांकियों, घुड़सवारी आदि, विक्रय स्टाल आदि ने लोगों के मन को छुआ
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर एवं आचार्य तुलसी आदर्श शिशु वाटिका में शनिवार 10 फरवरी को शिशु नगरी एवं बाल मेला का आयोजन किया गया। व्यवस्थापक नन्दलाल शर्मा ने बताया कि शिशुनगरी व शिशु मेला में शिशुवाटिका के 12 आयामों (व्यवस्थाओं) का प्रदर्शन किया गया। प्रधानाचार्य रमेश कुमार गौड ने बताया कि झांकियों में क्रांतिकारी वीर-वीरांगनाएं, शिव परिवार, राम-शबरी मिलन, गणगौर पूजा, राम दरबार, गुरूकुल, ग्रामीण परिवश का प्रभावी प्रदर्शन किया गया। साथ ही घुड़सवारी, ऊंट सवारी, बग्घी सवारी का आनंद भी इस अवसर पर बच्चों ने लिया। अन्य मनोरंजन के साधन भी यहां बच्चों के लिए उपलब्ध रहे। इसमें ग्रामीण परिवेश विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। यहां खाने-पीने के विभिन्न प्रकार के स्टाॅल, घरेलू उद्योग सामग्री, स्वदेशी सामग्री, पतंजलि औषधि स्टोर, विभिन्न प्रकार के साहित्य विक्रय की व्यवस्था भी रही व भारत माता पूजन भी हुआ। प्रबंध समिति के अध्यक्ष शांतिलाल बैद ने बताया कि बैद परिवार के आर्थिक सौजन्य से सिलाई केन्द्र का भव्य शुभारंभ हुआ। कैलाश सिंघी (प्रवासी अनपरा) के आर्थिक सौजन्य से ’डिजिटल रूम (स्मार्ट बोर्ड)’ का भी उद्घाटन किया गया। आदर्श शिक्षा संस्थान जिला डीडवाना के अध्यक्ष रामेश्वरलाल सूंठवाल ने बताया कि कार्यक्रम में नगर के सरकारी, निजी विद्यालयों के विद्यार्थी, गणमान्य नागरिक, जसवंतगढ़, छापर, सुजानगढ़, डीडवाना, कोलिया आदि स्थानों के विद्यार्थियों ने भी शिशु नगरी व बाल मेले का आनन्द लिया। प्रबंध समिति के प्रचार प्रमुख पुरूषोतम सोनी ने अतिथियों का स्वागत व परिचय करवाया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में मंगल सान्निध्य पू. पंकजजी महाराज (रामसुखदास जी महाराज के परम अनुयायी), विशिष्ट अतिथि कंचन देवी भूतोडिया (वरिष्ठ समाजसेविका), प्रीति घोषल (अ.भा.तेरापंथ महिला मंडल सदस्य), अणुव्रत समिति लाडनूं के अध्यक्ष शुभकरण बैद (व्यवसायी व समाजसेवी, जयपुर), नानूराम चोयल (सेवानिवृत डीटीओ), राजकुमार बंसल (क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख), अशोक विजय (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के डीडवाना जिला प्रचारक), बजरंगलाल यादव (खण्ड चालक), नरेन्द्र भोजक, निर्मल दाधीच, रामनिवास पुरी (सह जिला कार्यवाहक), रामनिवास पटेल, रामेषश्वर सूंठवाल, नवीन नाहटा, रामसिंह राठौड़ (जिला सचिव), रायबहादुर इन्दौरिया, नारायण प्रसाद शर्मा, महेन्द्र बाफना, भंवरलाल महावर, संजय प्रजापत, कैलाश बिरड़ा, अंजनि कुमार सारस्वत, रमेश कुमार सारस्वत, जयनारायण (प्रधानाचार्य मय स्टाफ भूतोड़िया बालिका विद्यालय) आदि उपस्थित रहे। कोषाध्यक्ष पदमचंद जैनाग्रवाल ने बताया कि ’बसंत पंचमी’ 14 फरवरी को ’मां सरस्वती’ की पूजा एवं यज्ञ की आहुतियों के साथ नव प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा। उन्होंने सभी अतिथिगण व गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।