लाडनूं की एकमात्र केशरदेवी स्कूल में कम्प्यूटर विज्ञान विषय को मिली स्वीकृति,
जिले के कुल 19 विद्यालयों में भी अगले सत्र से शुरू होगा ‘कम्प्यूटर विज्ञान’ विषय
लाडनूं। लाडनूं के केशरदवेी सेठी राजकीय कन्या सी. सै. स्कूल में आगामी सत्र से कम्प्यूटर विज्ञान विषय ऐच्छिक विषय के रूप में प्रारम्भ कर दिया जाएगा। इसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने स्वीकृति आदेश जारी किए हैं। इसके बाद लाडनूं में कक्षा 11 व 12 में कंप्यूटर विज्ञान विषय खुलने वाला एकमात्र सरकारी विद्यालय केशर देवी सेठी कन्या विद्यालय बन जाएगा। निदेशक ने यह आदेश मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2023-24 की अनुपालना में जारी करते हुए राज्य के वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक पद की स्वीकृति वाले 591 राजकीय विद्यालयों में आगामी सत्र 2023-24 के लिए ऐच्छिक विषय के रूप में कम्प्यूटर विज्ञान संचालित की जाने की स्वीकृति दी है।
जिले के अन्य स्कूलों को भी मिली स्वीकृति
इसमें लाडनूं के अलावा नागौर जिले के कुचामन का महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लालास, सुरजीदेवी काबरा राजकीय कन्या सी. सै. स्कूल कुचामन, नावां का महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खुशिया नावां व श्रीमहासुख बिहानी राजकीय गल्र्स सी. सै. स्कूल नावां, खीवंसर का महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खीवंसर, मकराना का महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गुणावती व भंवरीदेवी सोमानी राजकीय सी. सै. स्कूल मकराना, मौलासर का महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय तोसीणा व बसंतकुमार सोमानी राजकीय गल्र्स सी. सै. स्कूल मौलासर, नागौर का महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बखतसागर नागौर, श्रीमती रतन बहन राजमल चैधरी राजकीय कन्या सी. सै. स्कूल नागौर व राजकीय कन्या सी. सै. स्कूल गिनाणी, डीडवाना की सोनदेवी बांगड़ राजकीय कन्या सी. सै. स्कूल डीडवाना, मेड़ता सिटी की राजकीय गल्र्स सी. सै. स्कूल मेड़ता सिटी, मूंडवा का जैन राजकीय गल्र्स सी. सै. स्कूल कुचेरा, परबतसर राजकीय गल्र्स सी. सै. स्कूल परबतसर, रियां बड़ी की राजकीय गल्र्स सी. सै. स्कूल रियां बड़ी एवं भैरूंदा की राजकीय गल्र्स सी. सै. स्कूल भैरूंदा को कम्प्यूटर विज्ञान विषय के लिए स्वीकृत किया गया है।