कांग्रेस सरकार का अंत आ चुका है, भविष्य भाजपा का ही है- राठौड़,
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सदस्य भाजपा नेता जगदीश सिंह राठौड़ की प्रेसवार्ता
लाडनूं। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सदस्य तथा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व सदस्य जगदीश सिंह राठौड़ ने कांग्रेस सरकार के समय में फैले भ्रष्टाचार को अति बताते हुए कहा कि अब इस सरकार का अंत आ चुका है और क्षेत्र की जनता ने धारणा बना ली है कि अब भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना है। वे यहां पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इससे पूर्व जिने भी विधायक रहे हैं, उनके कार्यकाल में कभी भ्रष्टाचार के इतनी खराब स्थिति नहीं बनी, जितनी इन पिछले चार-पांच साल में देखने को मिल रही है। नगर पालिका में सफाईकर्मियों की भर्ती में बरते गए भारी भ्रष्टाचार को लेकर तो उन्होंने खुद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत की है। सभी विभाग भ्रष्टाचार की चपेट में हैं।
इस बार के चुनाव निर्णायक रहेंगे
राठौड़ ने आगामी विधानसभा चुनावों को लाडनूं क्षेत्र के विकास व सुखद भविष्य के लिए निर्णायक बताते हुए कहा कि आम जनता को कांग्रेस को उखाड़ना होगा और भाजपा को वापस लाना होगा। राठौड़ ने बताया कि वे स्वयं इस क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवारी के लिए दावेदार हैं। हालांकि करीब 20 जने भाजपा से दोवदारी जता रहे हैं, लेकिन उनका इस क्षेत्र के लिए कभी कोई योगदान नहीं रहा। उन्हें पहले कम से कम पांच साल तक क्षेत्र व पार्टी की सेवा करनी चाहिए, इसके बाद दावेदारी करनी चाहिए। राठौड़ ने अपने निर्वाचित पदों और सरकार की समितियों-आयोगों में रहने के विवरण सहित पत्रकारों को अपना बायोडाटा देते हुए बताया कि 1982 में पंचायत समिति में प्रधान का चुनाव लड़ने से लेकर लगाजार पिछले 40 सालों से वे इस क्षेत्र में सक्रिय हैं और पार्टी संगठन और सता के विभिन्न दायित्वों को निभाते आए हैं तथा आम जनता की सेवा में भी सदैव संघर्षरत रहे हैं। राठौड़ ने क्षेत्र में ट्रोमा सेंटर, बस स्टेंड, कृषि उपज मंडी सामिति आदि की स्थापना और सिवरेज के लिए शहर के लगभग सभी मार्गों की दुर्दशा किए जाने के मुद्दों की भी चर्चा की और बताया कि इन सबके लिए वे सदैव प्रयासरत रहेंगे।
छतीस कौम को साथ लेकर चलना जरूरी
उन्होंने बताया कि वे सभी दावेदारों में सबसे भारी हैं और मजबूती से अपनी दावेदारी पार्टी के समक्ष पेश करेंगे। उन्होंने सदैव भाजपा का साथ निभाने की बात कहते हुए कहा कि उन्होंने अपना लक्ष्य कांग्रेस को हराना और भाजपा को विजयी बनाना ही बना रखा है। साथ ही कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी एक जाति को लेकर चुनाव नहीं जीत सकता, इसके लिए सभी 36 कौमों को साथ लेकर चलना आवश्यक है। बिना किसी का नाम लिए कुछ लोगों पर टिप्पणी करते हुए राठौड़ ने बताया कि वर्तमान में दावेदारी कर रहे व्यक्ति 2018 के चुनाव तक कहीं आसपास भी नहीं थे। ये निष्क्रिय लोग अचानक झोलाछाप डाक्टरों की तरह मैदान में आने लगे हैं, लेकिन पार्टी संगठन और आम जनता सभी इन्हें अच्छी तरह से पहचानते हैं।