हाईवे से सटी पुरानी खान के डम्पिंग यार्ड में आगे लगी, दमकल ने पाया काबू
हाईवे से सटी पुरानी खान के डम्पिंग यार्ड में आगे लगी, दमकल ने पाया काबू
लाडनूं। यहां शहर से निकल रहे हाईवे पर स्थित मंगलपुरा की पुरानी राती खानों के खड्डों के अचानक आग लग गई, जिसकी सूचना पाकर यहां नगर पालिका की फायर ब्रिगेड वाहन को लेकर कार्मिकों ने मौके पर पहंच कर आग पर काबू पाया। एनएच 58 पर स्थित नगर पालिका के कचरा संग्रहण क्षेत्र बनाए गए इस राती खान में सूखी घास व कचरा होने से आग ने बड़ा रूप ले लिया, जिसे काबू में पाने के लिए दमकनकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल कर्मियों में संपत पारीक व शनि चिंडालिया ने अपनी टीम के साथ इस आग को नियंत्रित करने में करीब डेढ घंटे तक अपनी पूरी जोर-आजमाइश की। आग बुझाने के प्रयासों के बीच ही फायर ब्रिगेड वाहन में पानी खत्म हो गया, जिससे दमकल को पानी भरने के लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़े। चलते आग बुझाने के दौरान दमकल को भी चक्कर लगाने पड़े। समय रहते आग पर काबू पा लेने से कोई बड़ा नुकसान नही हुआ।