पूरे राजस्थान में माली समाज करेगा चक्काजाम,
सैनी आरक्षण आंदोलन का तीसरा दिन, प्रदेश भर में चक्काजाम की चेतावनी दी, वार्ता के प्रयास जारी
जयपुर। माली आरक्षण की मांग को लेकर सड़कोंर उतरे माली आंदोलनकारियों का अरोंदा के पास जयपुर-आगरा हाइवे पर जाम जारी रहा। रविवार को भी 3 तहसीलों में नेटबन्दी जारी रखी गई। जिला प्रशासन ने आंदोलनकारियों को कहा है कि हाइवे खाली करके वे वार्ता के लिये आगे आएं, लेकिन सभी
आंदोलनकारी मुरारीलाल सैनी सहित अपने सभी गिरफ्तार नेताओं की रिहाई पर अड़े रहे। आज फिर चलेगा वार्ता का दौर चलने की बात है। सेंट्रल जैल सेवर में बन्द फुले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारीलाल सैनी से समझाइश के लिए वार्ता की जाएगी। मुरारीलाल की रिहाई नहीं करने पर सरकार को NH 8 दिल्ली हाईवे जाम करने की चेतावनी दी जा चुकी है।
यह चेतावनी माली समाज के नेता सीपी सैनी ने दी है। आज शाम को NH 8 जाम करने की चेतावनी दी गई है। आंदोलनकारी 12 % आरक्षण, गिरफ्तार आंदोलनकारियों को छोड़ने
मुकदमे वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
अब प्रदेश भर में चक्काजाम की चेतावनी
सैनी आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी सैनी ने प्रदेश भर में चक्काजाम जाम करने की चेतावनी दी है, जिसके लिए सैनी समाज से आंदोलन स्थल पर भीड़ बढ़ाने का आह्वान किया जा रहा है। आंदोलनकारियों ने आंदोलन स्थल पर भीड़ बढाने की कवायद शुरू कर दी है। प्रशासन के साथ सहमति नहीं बनने पर राजस्थान के अन्य हिस्सों में भी जाम लगाकर आंदोलन को बढ़ाया जा सकता है, अब आंदोलन में प्रदेश के सैनी समाज के नेताओ की भी एंट्री हो रही है। कई पूर्व विधायक भी आंदोलनकारियों के सम्पर्क में आ चुके हैं। आंदोलन स्थल पर लगातार भीड़ बढ़ने लगी है। भरतपुर ही नही राजस्थान के अन्य जिलों से भी लोग यहां पहुंच रहे हैं। सभी सैनी, कुशवाहा, मौर्य, शाक्य समाज की एकजुटता की बात कर रहे हैं। कल से फल सब्जी मंडी बन्द करने की बात भी की जा रही है।
26 गिरफ्तार लोग रिहा हो
मुरारीलाल सैनी सहित गिरफ्तार नेताओं को रिहा करने की मांग निरन्तर उठाई जा रही है। इस सम्बंध में सरकार को भी चेतावनी दी गई है कि अगर मांगे नही मानी तो राजस्थान में चक्का जाम बढ़ सकता है। वोट की ताकत से सरकार बदलने की भी चेतावनी दी जा रही है।
वार्ता के प्रयास जारी
सीआई राधेश्याम सांखला व तहसीलदार ताराचंद सैनी आंदोलन स्थल पहुंचे हैं और जिला प्रशासन की तरफ से वार्ता का प्रस्ताव लेकर आए हैं। 11 सदस्यीय कमेटी बनाकर देने की बात है, जिनकी मुरारीलाल सैनी से मुलाकात कराई जाएगी।