Download App from

Follow us on

नगर पालिका ने मंदिरों की साफ-सफाई, सजावट व रोशनी के लिए कमेटियां बनाकर सौंपा जिम्मा, बोर्ड की बैठक आयोजित,  16 से 22 जनवरी तक किया जाएगा सम्पूर्ण लाडनूं क्षेत्र के समस्त मंदिरों व आस पास के क्षेत्र की पूरी सफाई का कार्य

नगर पालिका ने मंदिरों की साफ-सफाई, सजावट व रोशनी के लिए कमेटियां बनाकर सौंपा जिम्मा, बोर्ड की बैठक आयोजित, 

16 से 22 जनवरी तक किया जाएगा सम्पूर्ण लाडनूं क्षेत्र के समस्त मंदिरों व आस पास के क्षेत्र की पूरी सफाई का कार्य

लाडनूं (kalamkala.in)। स्वायत शासन विभाग राजस्थान एवं जिला कलेक्टर के आदेशों अनुसार नगर पालिका लाडनूं के समूचे क्षेत्र में समस्त मंदिरों साफ-सफाई, मंदिर परिसरों में सजावट एवं रोशनी आदि कार्य करवाए जाने के निर्देशों की पालना में अधिशाषी अधिकारी तौफीक अहमद खां ने एक पालिका स्तरीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में प्रभारी वरिष्ठ सहायक संजय कुमार बारासा होंगे। सहायक प्रभारी कनिष्ठ सहायक नन्दकिशोर चैधरी रहेंगे और सदस्य के रूप में कनिष्ठ सहायक रविन्द सिंह, अरविन्द धवल, फायरमेन बाबूलाल ठोलिया व रामरतन सैन रहेंगे। इस कमेटी से पालिका क्षेत्र में स्थित सभी मंदिरों की साफ-सफाई, सजावट एवं रोशनी सम्बंधी कार्य की प्रगति रिपोर्ट सभी मंदिरों के नाम, देवता का नाम एवं करवाए जाने वाले समस्त कार्यों के बारे में 16 जनवरी को सायं तक ईओ ने मांगी है। इसमें सभी मंदिरों की जीपीएस लोकेशन, तिथि व समय सहित गूगल इमेज भी चाही गई है।

इनके जिम्मे रहेगी साफ-सफाई

इसके अलावा सभी मंदिरों एवं आस-पास के क्षेत्र की सफाई, सजावट आदि कार्य करवाने के लिए एक कमेटी अलग से बनाई गई है, जिसमें सफाई निरीक्षक रघुदान चारण, जमादार महेन्द्र कुमार, कार्यवाहक जमादार सुखदेव, पप्पूराम, ओमप्रकाश, हरेन्द्र व सुदेश शामिल किए गए हैं। इन्हें पालिका क्षेत्र के समस्त मंदिरों की साफ-सफाई, सजावट और रोशनी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए कार्य में कमी रहने पर इनके विरूद्ध सक्षम कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। ये सभी 16 जनवरी से 22 जनवरी तक लगातार सभी मंदिरों व आस पास के क्षेत्र की सफाई का कार्य अपनी जिम्मेदारी से करवाएंगे।

बोर्ड की बैठक में लिया प्रस्ताव

अयोध्या में राम मंदिर में रामलला प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को मंदिरों में किए जाने वाली साज-सज्जा, सौंदर्यकरण व दीपोत्सव को लेकर राज्य सरकार की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए पालिकाध्यक्ष रावत खां लाडवाण की अध्यक्षता में नगर पालिका मंडल की बैठक का आयोजन मंगलवार 16 जनवरी को पालिका सभागार में किया गया। इस बैठक में पार्षदों की राय के अनुसार सभी मंदिरों की साफ-सफाई, सजावट और रोशनी आदि के लिए ईओ तौफीक अहमद खां पर पूर्ण दायित्व सौंपा गया। ईओ तौफीक अहमद ने पार्षदों से शहर के मंदिरों की एक सूची भी प्राप्त की। फिलहाल इस सूची के अनुसार शहर के 96 मंदिर चिह्नित किए गए हैं। इनके अलावा भी कोई मंदिर पालिका क्षेत्र में स्थित हो तो पार्षद उससे अवगत करवा सकते हैं। बैठक में पार्षद इदरीश खां ने कहा कि 22 जनवरी को भगवान राम के भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा हो रही है। इस अवसर पर पूरे लाडनूं शहर में सभी मंदिरों की साफ-सफाई व उन पर दीप-प्रज्ज्वलन होने चाहिए। शहर में भाईचारा कायम करने के लिए पूरे शहर को रोशनी से सराबोर करना चाहिए। नगर पालिका मण्डल से सभी मंदिरों में संपावत करना वह पूजा सामग्री देशी घी आदि सभी पूजा का सामान पैकिंग बनाकर पार्षदों की टीम द्वारा सब मंदिरों में पहुंचाने का काम करना चाहिए। उन्होंने लाडनूं शहर के प्रवेश मार्गों पर सजावटी गेट लगाने की पहल करने का प्रस्ताव भी रखा। कुछ पार्षदों ने अंत में जयश्री राम के नारे भी लगाए। बैठक में उपाध्यक्ष मुकेश खींची, पार्षद सुमित्रा आर्य, अदरीश खां, सुरेन्द्र जांगिड़, मुरलीधर सोनी, श्यामसुन्दर गुर्जर, गिरधारीलाल इनाणियां, विजयलक्ष्मी पारीक, लूणकरण शर्मा, यशपाल आर्य, मुनसब खां, नौशाद अली सिसोदिया, बाबूलाल रैगर, बाबूलाल प्रजापत, बाबूलाल हरिजन, अफजल, संदीप प्रजापत, रेणु कोचर आदि उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy