बोर्ड की बैठक में लिया प्रस्ताव
अयोध्या में राम मंदिर में रामलला प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को मंदिरों में किए जाने वाली साज-सज्जा, सौंदर्यकरण व दीपोत्सव को लेकर राज्य सरकार की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए पालिकाध्यक्ष रावत खां लाडवाण की अध्यक्षता में नगर पालिका मंडल की बैठक का आयोजन मंगलवार 16 जनवरी को पालिका सभागार में किया गया। इस बैठक में पार्षदों की राय के अनुसार सभी मंदिरों की साफ-सफाई, सजावट और रोशनी आदि के लिए ईओ तौफीक अहमद खां पर पूर्ण दायित्व सौंपा गया। ईओ तौफीक अहमद ने पार्षदों से शहर के मंदिरों की एक सूची भी प्राप्त की। फिलहाल इस सूची के अनुसार शहर के 96 मंदिर चिह्नित किए गए हैं। इनके अलावा भी कोई मंदिर पालिका क्षेत्र में स्थित हो तो पार्षद उससे अवगत करवा सकते हैं। बैठक में पार्षद इदरीश खां ने कहा कि 22 जनवरी को भगवान राम के भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा हो रही है। इस अवसर पर पूरे लाडनूं शहर में सभी मंदिरों की साफ-सफाई व उन पर दीप-प्रज्ज्वलन होने चाहिए। शहर में भाईचारा कायम करने के लिए पूरे शहर को रोशनी से सराबोर करना चाहिए। नगर पालिका मण्डल से सभी मंदिरों में संपावत करना वह पूजा सामग्री देशी घी आदि सभी पूजा का सामान पैकिंग बनाकर पार्षदों की टीम द्वारा सब मंदिरों में पहुंचाने का काम करना चाहिए। उन्होंने लाडनूं शहर के प्रवेश मार्गों पर सजावटी गेट लगाने की पहल करने का प्रस्ताव भी रखा। कुछ पार्षदों ने अंत में जयश्री राम के नारे भी लगाए। बैठक में उपाध्यक्ष मुकेश खींची, पार्षद सुमित्रा आर्य, अदरीश खां, सुरेन्द्र जांगिड़, मुरलीधर सोनी, श्यामसुन्दर गुर्जर, गिरधारीलाल इनाणियां, विजयलक्ष्मी पारीक, लूणकरण शर्मा, यशपाल आर्य, मुनसब खां, नौशाद अली सिसोदिया, बाबूलाल रैगर, बाबूलाल प्रजापत, बाबूलाल हरिजन, अफजल, संदीप प्रजापत, रेणु कोचर आदि उपस्थित रहे।