Download App from

Follow us on

लाडनूं में थम नहीं रहा है चालू विद्युत ट्रांसफार्मरों में से ऑयल और ताम्बे के तार चुराने का सिलसिला, डाबड़ी से श्यामपुरा मार्ग पर फिर दिखाई चोरों ने अपनी कारस्तानी

लाडनूं में थम नहीं रहा है चालू विद्युत ट्रांसफार्मरों में से ऑयल और ताम्बे के तार चुराने का सिलसिला,

डाबड़ी से श्यामपुरा मार्ग पर फिर दिखाई चोरों ने अपनी कारस्तानी

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। क्षेत्र में लगे विभिन्न विद्युत ट्रांसफार्मरों में से ऑयल और ताम्बे के तार चोरी करने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब फिर डाबड़ी से श्यामपुरा जाने वाले मार्ग पर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से चोर ऑयल और कॉयल निकार कर चोरी करके ले गए। इस सम्बंध में निगम के सहायक अभियंता राजकुमार तुनगरिया (हाल कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) में कार्यरत) ने जसवंतगढ पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट में लिखा है कि 25 अप्रेल को सुबह निगम कर्मचारियों से सूचना मिली कि डाबड़ी से श्यामपुरा जाने वाले मार्ग पर लगे हुए विभागीय 5 केवीए सिंगल फेज ट्रासफार्मर से ऑयल और कॉयल को रात के समय अज्ञात चोरों ने चोरी यश ग्रेनाइट झुंझुनूं से बना हुआ है। इस ट्रांस्फार्मर की कीमत 46 हजार 358 रूपए थी। रिपोर्ट में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने को लिखा गया है।इस मामले को पुलिस ने धारा 136 विद्युत अधिनियम 2003 के तहत दर्ज किया है। मामले की तफतीश एचसी भारमल कर रहे हैं। गौरतलब है कि 25 अप्रेल को ही लाडनूं पुलिस थाने में भी दर्ज हुई, जिसमें बाकलिया गांव में भी इसी रात्रि को चालू ट्रांसफार्मर से ऑयल व तार निकाल कर चोर ले गए। इसकी जांच लाडनूं थाने के हेड कांस्टेबल गोपालराम कर रहे हैं। इस क्षेत्र में लम्बे समय से ट्रांफार्मरों से चोरियों की घटनाएं लगातार हो रही है, लेकिन एक भी चोर को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। संभावना है कि विद्युत निगम के कार्मिकों की मिलीभगत से एवं ठेकेदारों के पास काम कर चुके श्रमिकों के माध्यम से यह चोरियां संभावित है।पुलिस जांच से ही कोई खुलासा होना संभव है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: <b>Alert: </b>Content selection is disabled!!