लाडनूं से रुणिचा के लिए पैदल यात्रा संघ की रवानगी 4 सितम्बर को वाल्मीकि बस्ती से होगी
लाडनूं (kalamkala.in)। बाबा मांगीनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में लाडनूं की वाल्मीकि बस्ती स्थित बाबा रामदेवजी का मंदिर से बाबा रामदेव पैदल यात्रा संघ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लाडनूं से रूणीचा के लिए रवाना होगा। यह पैदल यात्रा संघ 4 सितम्बर बुधवार (भादवा सुदी 1 सं. 2081) को दोपहर 3.15 बजे प्रस्थान करेगा। इस अवसर पर 2 सितम्बर को रात्री में जागरण का कार्यक्रम होगा। इसके बाद 4 सितम्बर बुधवार को सायं 3.15 बजे रवानगी होगी। इस पैदल यात्रा संघ द्वारा रुणिचा में बाबा रामदेव के दर्शन लाभ के पश्चात गाड़ी द्वारा वापसी होगी। दल में शामिल होने के लिए शुल्क 500 रू. मात्र रखा गया है। इस सम्बंध में भक्त महेन्द्र कुमार चिण्डालिया से, मोबाइल नं. 9799470636 पर सम्पर्क किया जा सकता है।