तेली रोड पर मोबाईल टॉवर लगवाने का हुआ जमकर विरोध, महिलाओं ने तोड़फोड़ तक की,
मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत लेकर मकान मालिक को काम बंद करने को पाबंद किया
लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। स्थानीय तेलीरोड की गली नंबर 9 में उस्मान तगाला द्वारा अपने मकान के ऊपर मोबाइल टावर लगवाने का मौहल्ले वासियों ने जमकर विरोध व तोड़फोड़ तक करने पर मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। पुलिस ने टावर लगवाने वाले मकान मालिक को काम बंद करने के लिए पाबंद किया है। पुलिस को यह टावर लगाने के विरुद्ध एक शिकायत भी दी गई है। घटनानुसार मैबाईल टावर लगाने के विरोध में बड़ी संख्या में आस पास के लोग एकत्र हो गए और जम कर विरोध किया। गुस्साई महिलाओं ने टॉवर के लिए लगाए गए मीटर को भी तोड़ दिया। मामले को बढ़ता देख कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर थानाधिकारी महिराम बिश्नोई, हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह एवं कांस्टेबल अब्दुल शकीर पहुंचे व मामला शांत करवाया। स्थानीय निवासी हजरत दईया ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि तेली रोड घनी आबादी का क्षेत्र है, यहां मोबाइल टावर लगाने से आस-पास में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर रेडिएशन का दुष्प्रभाव होगा। गर्भवती महिलाएं और बुजुर्ग व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर भी टॉवर के विकिरणों का दुष्प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही आंधी तूफान में गिर जाने से यहां बड़ी जनहानि होने की संभावना भी बनी रहेगी। लोगों ने टावर का काम बंद नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पुलिस ने मकान मालिक उस्मान तगाला को बिना अनुमति लिए आगे काम नहीं बढाने के लिए पाबन्द किया है। इस मौके पर नौशाद बल्खी, अकरम, मोहम्मद असलम, दिलशाद, जाकिर, फिरोज, मिराज, नजमा, सलीम, जाकिर हुसैन, अख्तर हुसैन, रजिया, शाहबाज, शाहनवाज, शौकत अली, जमील, मोहम्मद हसन, साजिद, हजरत, राजा आदि मौजूद रहे।