कार लेकर आते हैं चोर और बकरियां डाल कर ले जाते हैं, लाडनूं क्षेत्र में अनेक वारदातें,
बकरी चोर गिरोह ने कुशलपुरा में कार से चुराई बकरियां
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। कार लेकर बकरियां चोरी करने की वारदातें लाडनूं के शहर और ग्रामीण क्षेत्र में पिछले काफी समय से लगातार हो रही है। हाल ही में ग्राम कुशलपुरा में मंदिर के पास खड़ी बकरियों में से तीन बकरियों को एक कार में डाल कर ले गए। इस वारदात के दौरान लोगों ने देख कर हल्ला भी मचाया, लेकिन वे लोग कार लेकर भाग खड़े हुए। सांवरमल पुत्र रुघाराम गण्डास जाति जाट निवासी कुशलपुरा ने इस बारे में जसवंतगढ पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि वह अपनी दस बकरियों को हरिराम बाबा के मन्दिर के पास छोड़कर गया था। शाम को उसकी सात बकरियां ही घर लौटी, तो उसने शेष तीन बकरियों की तलाश शुरु की। थक हारकर जब वह वापस अपने गांव लौटा, तो ग्रामीणों से मालुम हुआ कि करीब 10-11 बजे एक सफेद रंग की कार हरिराम बाबा के मन्दिर के पास खड़ी थी। जब ग्रामीणों मन्दिर के पास खडी कार के लोगों पर शक हुआ तो उन्होंने हल्ला किया तो वे अनजान लोग वहां से गाड़ी भगा कर ले गए। इससे शंका जताई गई है कि उसकी बकरियां उसी सफेद कार के अनजान लोगों द्वारा चुराई गई है। सांवरमल ने उस कार व अनजान लोगों का पता लगाकार अपनी बकरियां बरामद करवाने की मांग की है। पुलिस ने धारा 379 भादंसं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच एचसी भारमल को सौंपी गई है।