लाडनूं में दिनदहाड़े बंद घर में घुसकर चोरों ने लाखों की नकद राशि और लाखों के आभूषणों पर किया हाथ साफ,
पूर्व पार्षद बख्सू ठेकेदार गए काम संभालने और पत्नी गई जिम, पीछे से हो गई वारदात, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज बटोरे, फिंगर प्रिंट और पगमार्क प्राप्त किए
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां गोपालपुरा रोड पर पारमार्थिक शिक्षण संस्थान के पुराने भवन के पास पूर्व पार्षद बख्सू ठेकेदार के घर में शनिवार को दिनदहाड़े लाखों की चोरी हो गई। पति-पत्नी दोनों की गैरमौजूदगी में कुछ ही घंटों के भीतर चोरों ने घर में घुसकर कर लाखों की नकद राशि और लाखों के आभूषणों पर हाथ साफ कर डाला। सूचना मिलने ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है, पुलिस ने मौका रिपोर्ट बना कर तत्काल कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
कुछ ही घंटों में मौका पाकर चोर घर में घुसे
शनिवार को सुबह बख्सू ठेकेदार अपने काम पर निकल गए और उनकी पत्नी करीब 11 बजे जिम पर चली गई। उनके बच्चे स्कूल गए हुए थे। पत्नी ने जिम जाते समय मकान को बंद करके बाहर के दरवाजे पर ताला लगाया और वहां पास की दुकान पर चाबी सौंपी, ताकि पीछे से उसका पति लौटे तो चाबी लेकर मकान को खोल सके। पत्नी जिम से लौटते हुए बाजार में खरीदारी के लिए रुक गई। इधर पीछे से मौका पाकर कुछ ही देर में चोरों ने मकान पर धावा बोल दिया। इसका पता तब लगा जब मकान मालिक बख्सू ठेकेदार खुद करीब एक-डेढ़ बजे वापस घर लौटे और घर के बाहरी गेट को खुला पाया। उन्होंने अंदर जाकर देखा, तो अंदर का दरवाजा भीतर से बंद था, जिसे खुलवाने के लिए अपनी पत्नी को आवाज लगाई, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। तब उन्होंने अपनी पत्नी को फोन लगाया। फोन पर पत्नी ने बताया कि वह तो जिम में गई और बाजार में रुक गई। उसने बताया कि वह मकान की चाबी पास की दुकान पर देकर गई थी। दुकान वाले से पता करने पर चाबी उसी के पास थी। इसी दौरान तत्काल ठेकेदार की पत्नी भी वापस लौट आई। उन्होंने मकान को अंदर से बंद पाकर फिर एक अन्य युवक को मकान के ऊपर से अंदर घुसने के लिए तैयार किया। वह अंदर जाने लगा, तो मकान के अंदर से निकल कर कोई व्यक्ति बाहर सूने नोहरों से भागते हुए दिखाई दिया।
लाखों की चोरी, पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर
मकान अंदर से खुलवाने के बाद जब ठेकेदार व उसकी पत्नी मकान के अंदर घुसे, तो वे भौचंके रह गए। घर में उनके कमरे में पति-पत्नी दोनों की अलमारियां भी खुली थी और उनमें रखे करीब 11 लाख रुपए नकद और करीब 10 लाख से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल और थानाधिकारी महीराम बिश्नोई मय जाप्ता तुरन्त मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने अपना अनुसंधान भी शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा वहां घर में लगे सीसीटीवी कैमरों से रिकॉर्डिंग तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए। मौके पर एफएसएल टीम बुलाई जाकर हाथों-पैरों के निशान और पास के नोहरों से पग मार्क प्राप्त किए गए हैं। हालांकि अभी तक मकान मालिक की ओर से पुलिस को कोई लिखित रिपोर्ट नहीं दी गई है। वे दोनों पति-पत्नी अभी पूरे होशो-हवास में नहीं हैं।