लाडनूं में स्टेशन रोड पर एक मकान में ताले तोड़ कर घुसे चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण व नगदी पर किया हाथ साफ
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां स्टेशन रोड पर एक मकान में गत रात्रि चोरों ने हाथ साफ कर लिया। घटना के समय मकान में कोई नहीं था। उस समय मकान की देखरेख कर रहा व्यक्ति किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होने गया हुआ था। चोर घर के मुख्य द्वार के ताले तोड़कर मकान के अंदर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर में रखी अलमारी सहित अन्य संदूकों व कमरों के ताले भी तोड़े और उनमें से सोने-चांदी के आभूषणों व नगद राशि चुराकर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पहुंच कर मौका मुआयना किया और पूरी जानकारी हासिल कर जांच व कार्रवाई शुरू की।
सोने-चांदी के आभूषण आदि के साथ नकद राशि की चोरी
इस चोरी को लेकर उर्वशी भोजक पुत्री शांतिलाल भोजक ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया है कि उनके दो आवासीय मकान एलआईसी ऑफिस के पास स्थित है। इनमें से एक मकान की सार-संभाल उसका भाई रोहित भोजक करता है। शुक्रवार रात्रि को रोहित धार्मिक कार्यक्रम को लेकर बाहर गया हुआ था। इस दौरान पीछे से अज्ञात चोरों ने मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस रिपोर्ट के अनुसार उनके मकान से इन अज्ञात चोरों ने उनकी पुश्तैनी सोने की कान की बाली, माथे का बोर, सोने की चूड़ियां, चांदी की पायल, सोने की चैन व चांदी के पुश्तैनी सिक्के लगभग 25 से 30 और 15 हजार रुपए की नगद राशि चुरा ली। इस चोरी की घटना की जानकारी उन लोगों को शनिवार सुबह लगी।
पुलिस कार्रवाई में जुटी
चोरी की इस वारदात की सूचना मिलते ही थानाधिकारी रामनिवास मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया।थानाधिकारी मीणा ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच व कार्रवाई की जा रही है।