पूर्व मंत्री युनूस खां की रोजा इफ्तार दाव में उमड़े हजारों लोग,
रोजेदारों ने एक जाजम पर बैठकर खोला रोजा
डीडवाना। पूर्व सार्वजनिक निर्माण व यातायात मंत्री युनूस खान की ओर से बालिया रोड़ स्थित अपने जन सेवा केन्द्र आवास पर रोजा इफ्तार दावत आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के हजारों रोजेदारों ने सायंकाल अपना रोजा खोला। इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री युनूस खान ने सभी आगुन्तकों रोजेदारों का इस्तकबाल किया। साथ ही इफ्तार दावत में आने वाले सभी समाज व धर्म के लोगों का गले लगाकर इस्तकबाल किया। इस इफ्तार दावत में हिन्दू भाईयों ने रोजा खुलवाकर परस्पर सद्भावना की मिसाल पेश की। दावते इफ्तार में रोजेदारों के साथ ही बड़ी संख्या में हिन्दू समुदाय के लोग भी पहुंचे। पूर्व मंत्री की इस इफ्तार दावत में जिलेभर के पूर्व विधायक, सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों, पार्षदों और अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।
इस अवसर पर नमाज के समय नमाजियों ने देश तथा क्षेत्र में अमन-चैन तथा भाईचारा बनाए रखने एवं देश की तरक्की की दुआ मांगी। रोजा इफ्तार दावत में पूर्व मंत्री अजयसिंह कीलक, जायल की पूर्व विधायक मंजू बाघमार, लाडनूं के पूर्व विधायक मनोहर सिंह, महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष सुमित्रा आर्य, नावां के पूर्व विधायक विजयसिंह, मेड़ता के पूर्व विधायक सुखराम नेतड़िया, मकराना के पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, बासनी चेयरमैन प्रतिनिधि तारिक तिलवाली, पार्षद मोहम्मद अली सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। दावत में व्यवस्थाएं उत्तम रही।