लाडनूं में तीन हादसे-दो मौतें,
बस स्टेंड पर खड़ी वृद्धा महिला की बस की टक्कर से मौत, खेत में काम करते युवक की करंट लगने से मौत, पोल से बाईक भिड़ने से नाबालिग गंभीर रूप से घायल
लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं क्षेत्र में मंगलवार को बस की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। एक खंभे से टकरा कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ और खेत में काम करते हुए बिजली के करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई।
यहां बस स्टेंड पर बस के इंतजार में खड़ी एक वृद्ध महिला को रोडवेज बस ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। बस से टक्कर लगते ही तत्काल लोग उसे लेकर स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पहुंचे, मगर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका तारादेवी (75) पत्नी नानूराम पंडित निवासी निम्बी जोधां यहां बस स्टेंड पर लाडनूं से किशनगढ़ के लिए जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। बस के इंतजार में वह अपने परिजनों के साथ लाडनूं बस स्टेंड पर थी, कि अचानक ही सीकर डिपो की एक रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हादसे में मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
दूसरे हादसे में ग्राम लैडी के पास एक नाबालिग बाइक सवार पोल से टकरा गया। इस हादसे में बाईक सवार नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में नाबालिग को लेकर परिजन तत्काल लाडनूं के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से चिकिसकों ने उपचार के बाद उसे हाई सेंटर के लिए रैफर कर दिया।
तीसरे हादसे खेत में कृषि कार्य करने के दौरान एक 30 वर्षीय युवक को बिजली का करंट लगा। करंट की चपेट में आए इस युवक को गंभीर हालत में लाडनूं के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। निकटवर्ती बाघसरा गांव में खेत में काम करते हुए करंट की चपेट में आकर मौत का शिकार बना यह मृतक युवक गजसिंह पुत्र राजूसिंह, निवासी बाघसरा (सुजानगढ़) है।