स्कूलों से इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रोनिक सामान तथा मोटर साईकिलें चुराने वाली गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार,
चोरी की 6 वारदातों का सामान व चुरा कर लाई 4 मोटर साइकिलें बरामद
गोटन/ नागौर (kalamkala.in)। स्कूलों में चोरी करने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चोरी करने वाली गैंग के तीन शातिर सदस्यों राकेश, सुरेश तथा रामावतार को गिरफ्तार किया है। इन तीनों आरोपियों को लिलिया सरहद से पकड़ कर इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में स्कूलों से चोरी किये गये इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है। इन आरोपियों ने जिला नागौर व पाली में कुल 6 वारदातें करना स्वीकार किया है। इस खुलासे के लिए डीएसटी मेड़ता एवं गोटन पुलिस थाना की टीम की संयुक्त कार्यवाही की गई थी।
जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस (आई.पी.एस.) नागौर द्वारा सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही के लिए दिये गये निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार नागौर एवं वृताधिकारी मेड़ता पिन्टु कुमार के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी खींवसर सत्यनारायण चौधरी, डीएसटी मेड़ता के प्रभारी उपनिरीक्षक विजयसिंह ने मय टीम के आसूचना, तकनीकी अनुसंधान व मुखबीरी तंत्र से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार स्कूलों में नकबजनी करने वाली गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से जिला नागौर में विभिन्न स्कूलों में रात्रि के समय बड़ी मात्रा में चोरी किये गये इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों व अन्य सामान को बरामद किया गया।
घटनानुसार 12 व 13 मई को थानाधिकारी गोटन सत्यनारायण चौधरी व डी.एस.टी. टीम प्रभारी मेडतासिटी विजयसिंह ने मय जाप्ता नागौर जिले की विभिन्न स्कूलों में हुई नकबजनी के प्रकरणों को गम्भीरता में लेते हुए सतत प्रयास करके नकबजनी करने वाली इस गैंग के तीन सदस्यों राकेश (20) पुत्र धर्माराम बावरी, सुरेश (19) पुत्र पुरखाराम बावरी एवं रामअवतार (22) पुत्र हडमानराम बावरी तीनों निवासी बावरियों का बास लिलिया पुलिस थाना मेडतासिटी को सरहद लिलिया से गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशादेही से स्कूलों से बड़ी मात्रा में चोरी किये गये इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों व अन्य सामान को बरामद किया गया। आरोपियों द्वारा महंगे शौक पूरे करने के लिये जिला नागौर व पाली में इन्दावड, बायड, कुरडाया, मेडास, खारचिया, बलुन्दा में 6 नकबजनियां स्कूलों में करना स्वीकार किया गया। इनके अन्य सह आरोपी साथियों की तलाश अभी जारी है। गिरफ्तारसुदा मुलजिमानों से अन्य वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। इनसे बरामद किए गए सामान में स्कूलों से चोरी के विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, छत पंखे, बैटरियां, इन्वेंटर, फ्रीज, कूलर, साउण्ड सिस्टम, अन्य विभिन्न सामान के अलावा विभिन्न स्थानों से चुराई गई 4 मोटरसाइकिलें शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में गोटन के थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी, हेड कांस्टेबल शोभाराम, सिपाही खाजू मोहम्मद व नरसीराम तथा डीएसटी मेडतासिटी के प्रभारी विजयसिंह, सिपाही कालूराम, कमलकिशोर, रामाकिशन, बलदेवराम व चालक नरेश शामिल रहे।