3 शिक्षकों के तबादले से पड़ेगा पढ़ाई पर असर,
स्थानांतरित शिक्षकों को दी गई विदाई
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। सेठ जुगराज कटारिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूण के 3 शिक्षकों का तबादला होने पर विद्यार्थियों द्वारा उनकी विदाई समारोह पूर्वक की गई। हालांकि एक साथ इन 3 शिक्षकों के स्थानांतरण से हुई शिक्षकों की कमी का असर विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी पड़ेगा।
व्याख्याता रामजीवन गोलिया ने बताया कि विद्यालय से हिंदी व्याख्याता रूबिना बानो का रूण से आकेली अ, भौतिक विज्ञान व्याख्याता संजयकुमार सैनी को सीबीईओ आफिस नवलगढ़ और वरिष्ठ अध्यापक विजयकुमार का राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय मिठड़ी मारवाड़ में स्थानांतरण हुआ है। छात्र-छात्राओं ने बताया कि अब स्कूल में काफी सीटें खाली हो गई है। ऐसे में हमारी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ेगा। प्रशासन को जल्द से जल्द व्याख्याताओं और शिक्षकों के रिक्त पदों को भरना चाहिए। इन तीनों स्थानांतरित शिक्षकों की विदाई के अवसर पर शाला परिवार सहित छात्र छात्राओं ने उन्हें माल्यार्पण, साफा व शाल ओढा कर विदा किया गया। इस मौके पर कई छात्र-छात्राएं स्कूल में उनकी अच्छी सेवाएं देने से भावुक हो गई। स्थानांतरण हुए इन तीनों शिक्षकों ने मिलकर बच्चों के लिए पानी की टंकी विद्यालय में भेंट की। यह विदाई समारोह कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा ही आयोजित किया गया तथा समस्त खर्च भी उन्होंने ही वहन किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा रईसा बानो ने किया। इस मौके पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामेश्वरलाल ग्वाला, व्याख्याता रामजीवण गोलिया, सुमनकुमार पारीक, जगदीश, निर्मला मुंडेल, महादेव राम मुंडेल और दाउलाल उपस्थित रहे।