देश के स्वाभिमान व सम्मान का प्रतीक है तिरंगा, 13 से 15 अगस्त तक सभी फहराएं तिरंगा- एसडीएम मिथलेश कुमार,
खामियाद, धुड़ीला, सींवा में हर घर तिरंगा के तहत तिरंगा रैली, शपथ ग्रहण और पौधारोपण किया गया
लाडनूं (kalamkala.in)। उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार ने कहा है कि हर घर तिरंगा अभियान मां भारती की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले स्वतंत्रता वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देश के स्वाभिमान और सम्मान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को हम सबको अपने-अपने घरों, भवनों, प्रतिष्ठानों और कार्यालयों पर तिरंगा फहराना चाहिए। वे ग्राम खामियाद, धुड़ीला व सींवा में मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम 2024’ के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यार्थियों, ग्रामीणों आदि को सम्बोधित कर रहे थे। ग्राम पंचायत खामियाद में नरेगा कार्यस्थल पर श्रमिकों को शपथ दिलवाई गई। साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धुड़ीला के विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई एवं शपथ ग्रहण, पौधरोपण आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए। इन कार्यक्रमों के दौरान सरपंच, सहायक अभियन्ता रामदयाल, सहायक विकास अधिकारी सांवरमल शर्मा, सहायक विकास अधिकारी राधेश्याम सांखला आदि उपस्थित रहे।