मीठडी के सरकारी विद्यालय में दो छात्राओं को सम्मानित कर किया स्कूटी का वितरण
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान सरकार की मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत मीठड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की दो छात्राओं मीठड़ी निवासी निधिका शर्मा और ध्यावा निवासी किरण मेघवाल को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर स्कूटी वितरित की गई। प्रधानाचार्य सतीश नारवाल ने दोनों छात्राओं को साफा पहनाकर कर स्कूटी सौंपी। इस उपलक्ष में विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा दोनों छात्राओं का माला व तिलक द्वारा सम्मान किया गया। वितरण कार्यक्रम में छात्राओं के अभिभावक अनिल दाधीच, गजानंद मेघवाल, विद्यालय स्टाफ भींवाराम थालोड़, राजूलाल स्वामी, चंद्राराम मेहरा, मोहन जाखड़, परमेश्वर महला, विजय कुमार सैनी, रमेश जांगिड़, राहुल खंडेलवाल, ओमप्रकाश मीणा, रामनिवास मेहरा, रवि प्रकाश शर्मा, नाथू सिंह, बिजेंद्र महला, विनीता रुहिल, पूजा चौधरी ममता महला, विकेश कंवर, अभिषेक खंडेलवाल, जगजीवन पंवार, रंजीत सिंह, नाथूराम सैन उपस्थित रहे।