हुडास के पास हाईवे पर पैदल जा रहे दो मजदूरों को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी, एक की मौत और दूसरा घायल हुआ
लाडनूं (kalamkala.in)। नेशनल हाईवे संख्या 58 पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में ग्राम हुडास के पास से पैदल जा रहे दो राहगीरों को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार कर घायल कर दिया, जिनमें से एक जने ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर जमा हुए आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को निकटतम ग्राम काणूंता के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलने पर लाडनूं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की। घटनानुसार हुडास से काणूंता की तरफ जा रहे दो मजदूरों को नागौर की ओर जा रही एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी। घटना में दोनों व्यक्ति घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से काणूंता के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद हुडास के सरपंच प्रतिनिधि कालूसिंह व लाडनूं पुलिस थाने के एएसआई राजेंद्र गिला मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घटना में मृतक हुआ व्यक्ति मेहराम नायक (36) निवासी काणूंता है। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चरी में रखवाया गया है। हादसे में घायल हुआ व्यक्ति कानाराम (37) निवासी भासीणा है, जिसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार हादसे के बारे में परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।