निम्बी जोधां के पास पिकअप की टक्कर से बाईक सवार दो जनों की मौत
लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती ग्राम निम्बी जोधां में नेशनल हाईवे रोड पर एक पिकअप गाड़ी की टक्कर से बाईक सवार दो लोगों की मौत हो गई। एन.एच. 58 पर लाडनूं से निम्बीजोधां के बीच टैगोर महाविद्यालय के पास तह हादसा हुआ। बुधवार रात्रि को हुए इस हादसे में पिकअप गाड़ी ने बाईक को टक्कर मारी, जिससे बाईक सवार एक युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से लाडनूं के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हाई सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। घायल को उच्च चिकित्सार्थ ले जाते हुज उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे का शिकार बने दोनों मृतकों अनिल (20) पुत्र रामकिशन नायक निवासी गुमानपुरा खारी, तहसील जायल और कालूराम (35) पुत्र श्रवण राम भोपा निवासी गुमानपुरा खारी के शवों को यहा़ राजकीय चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है।
मृतक के पिता ने दी पुलिस को रिपोर्ट
हादसे में मौत का शिकार बने ये दोनों बाईक सवार लाडनूं से अपने गांव गुमानपुरा जा रहे थे। इस हादसे के बारे में रामकिशन पुत्र दीपाराम नायक निवासी गुमानपुरा (खारी) तहसील जायल ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया है कि 23 मई को रात्रि करीब 2 बजे उसका पुत्र अनिल नायक व उसके साथ कालूराम पुत्र श्रवण राम भोपा अपनी मोटर साइकिल से लाडनूं से गांव आ रहे थे, निम्बी जोधां के पास टैगोर स्कूल के सामने की तरफ पिकअप गाड़ी आरजे 23 जीसी 0168 के ड्राइवर ने तेज गति व लापरवाही से चलाकर साइड में चलती हुई बाईक को टक्कर मारी, जिससे दोनों घायल हो गए। रास्ते चलते लोगों द्वारा उन्हें लाडनूं के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने अनिल को मृत घोषित कर दिया और कालूराम को रेफर किया, लेकिन कालूराम की अस्पताल से निकलते ही रास्ते में मृत्यु हो गई।