लाडनूं में एक मकान से मिला दो-तीन दिन पुराना शव,
मृतक दिनेश शर्मा अकेला रहता था, बदबू आने पर चला लोगों को पता
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां स्टेशन रोड के पास एक मकान में 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। शव करीब 3 दिन पुराना है। आसपास में बदबू फैलने से पड़ौसियों को इस बारे में पता चला। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर कार्रवाई शुरू की। शव को बरामद करके राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के रिश्तेदारों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम किया जा सकेगा। मृतक की पहचान दिनेश शर्मा के रूप में की गई है, वह घर में अकेला ही रह रहा था। उसके माता-पिता का देहांत हो चुका और भाई बाहर रहता है। मकान से युवक का शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल व थानाधिकारी लीलाराम मय जाप्ता मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा शव बरामद कर पंचनामा तैयार करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। भाई को सूचित किया गया है। उसके आने पर शव का अन्त्य-परीक्षण किया जा सकेगा। आसपास के एवं अन्य लोगों से इस बारे में पूछताछ करके जानकारी जुटाई जा रही है। गौरतलब है कि अकेले रहने वाले लोगों के शव मिलने की लाडनूं में यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले पहली पट्टी में एक शव मिला था, फिर एक महिला का शव मिला और बाद में चौथी पट्टी में अकेले रहने वाले व्यक्ति का शव भी मकान से बरामद किया गया था। अब यह शव मिलने से लोगों में एकाकी रहने वालों को लेकर चिंताएं बढ़ गई है।