Download App from

Follow us on

जसवंतगढ में लगे इंडस टावर पर अर्द्धरात्रि को चढ कर कीमती सामान चुराया और नेटवर्क बंद किया, पुलिस जांच शुरु

जसवंतगढ में लगे इंडस टावर पर अर्द्धरात्रि को चढ कर कीमती सामान चुराया और नेटवर्क बंद किया, पुलिस जांच शुरु

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। पुलिस थाना जसवन्तगढ में एक इण्डस नेटवर्क टावर में रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने कीमती सामान चोरी करके अति आवश्यक नेटवर्क सेवा को बाधित करने एवं कम्पनी को भारी नुकसान पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। सम्पूर्ण नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले के सिक्योरिटी सुपरवाइजर नरेन्द्रसिंह पुत्र मनोहरसिंह निवासी जालसु नानक तहसील नागौर ने इस रिपोर्ट में बताया है कि उन्हें अपनी कम्पनी वैशाली नगर जयपुर से सूचना मिली कि साईड जसवंतगढ़ में गली नं. 8 में आईडी 1313768 के टावर में 9 मई की रात में 1.02 बजे कोई टावर के उपर चढकर एयरटेल का सामान चोरी कर ले गया। इस सामान में
(1) RRU-4418 B-40 with clamp S.No.-CN 251589 RID CN 33251590 RIF-CN33367544 RIF 03 NOS
(2) RRU Powerconnector – 03 NOS
(3) CPRI Cable
(4) SFP 10 G
(5) Jumper 22-32 12 NOS
14 NOS. DAMAGE CUT
18 NOS
(6) RET/ Earthing cable 3/3 NOS
(7)BBU 6651 Ran Processor@Power@earthing cable, S.NO-CN36497171-01 NOS
(8) BBU 6630 with Power @ earthing cable, S.NO-TS3Q115039-01 NOS
(9) LAN cable 10mtr-05 NOS DAMAGE CUT
(10) 5G SFP-04 NOS
शामिल था, जिसे अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गये। इससे कम्पनी को भारी जन सेवा में नुकसान हुआ व नेटवर्क बाधित हुआ, जिससे आज के युग में नेटवर्क सेवायें ईमरजेंसी सेवा में आती है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल भारमल के जिम्मे की गई।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy